भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में रविंद्र जडेजा ने गजब का रिकॉर्ड बना दिया है। वे भारत के दूसरे ऑलराउंडर बने हैं, जिसने 2500 रन और 200 विकेट लिए हैं।
रविंद्र जडेजा ने अपनी इस उपलब्धि से कपिल देव के क्लब में एंट्री कर ली है। जडेजा से आगे सिर्फ कपिल देव हैं जिन्होंने बैटिंग और बॉलिग दोनों में भारत के लिए रिकॉर्ड बनाए।
एशिया कप के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 80 रनों की धांसू पारी खेलकर काबिलियत दिखाई।
बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बैटर हृदोय ने 54 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पहले वे कई मैचों में शानदार पारियां खेल चुके हैं।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। वही मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा को भी मौका मिला है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों का विकेट लिया। इसके अलावा शमी ने 2 विकेट लिए।
एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच कोई विशेष महत्व नहीं रखता लेकिन प्रदर्शन आंका जाएगा।