Cricket

IND vs BAN: ICC Ranking में कहां ठहरती हैं भारत-बांग्लादेश की टीमें

Image credits: twitter

ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर है। ऑस्ट्रेलिया के 26 मैच में 3061 प्वाइंट के साथ 118 रैंकिंग है।

Image credits: twitter

भारत नंबर 2 पर है

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त नंबर दो की पोजीशन पर है। भारत के 39 मैचों में 4516 प्वाइंट के साथ कुल 116 रेटिंग है।

Image credits: our own

जानें पाकिस्तान की रैंकिंग

एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग 3 पर पहुंच गई है। पाक के 27 मैचों में 3102 प्वाइंट हैं और रेटिंग 115 की है।

Image credits: twitter

नंबर 4 पर इंग्लैंड टीम

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस वक्त नंबर 4 की पोजीशन पर है। टीम के 27 मैच में 2790 प्वाइंट और 103 रेटिंग हैं।

Image credits: Getty

5वें पायदान पर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम रैंकिंग इस वक्त 5वें नंबर पर है। न्यूजीलैंड के 30 मैचों में 3057 प्वाइंट्स के साथ 102 की रेटिंग है।

Image credits: twitter

नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 6ठें पायदान पर है। अफ्रीका के 22 मैच में 2218 प्वाइंट के साथ 101 की रेटिंग है।

Image credits: twitter

नंबर 7 पर श्रीलंका टीम

वनडे रैंकिंग की बात करें तो श्रीलंकाई टीम नंबर 7 की पोजीशन पर है। श्रीलंका के 37 मैच में 3448 प्वाइंट के साथ 93 रेटिंग है।

Image credits: twitter

नंबर 8 पर है बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 8 की पोजीशन पर है। बांग्लादेश के 32 मैचों में 2943 प्वाइंट के सात 92 की रेटिंग है।

Image credits: twitter

अफगानिस्तान नंबर 9 पर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की टीम इस वक्त 9वें नंबर पर है। अफगानिस्तान के 21 मैचों में 1687 प्वाइंट और 80 रेटिंग है।

Image credits: twitter

नंबर 10 पर वेस्टइंडीज

भले ही वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन वे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 10 की पोजीशन पर है।

Image credits: Instagram