आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर है। ऑस्ट्रेलिया के 26 मैच में 3061 प्वाइंट के साथ 118 रैंकिंग है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त नंबर दो की पोजीशन पर है। भारत के 39 मैचों में 4516 प्वाइंट के साथ कुल 116 रेटिंग है।
एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग 3 पर पहुंच गई है। पाक के 27 मैचों में 3102 प्वाइंट हैं और रेटिंग 115 की है।
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस वक्त नंबर 4 की पोजीशन पर है। टीम के 27 मैच में 2790 प्वाइंट और 103 रेटिंग हैं।
न्यूजीलैंड की टीम रैंकिंग इस वक्त 5वें नंबर पर है। न्यूजीलैंड के 30 मैचों में 3057 प्वाइंट्स के साथ 102 की रेटिंग है।
वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 6ठें पायदान पर है। अफ्रीका के 22 मैच में 2218 प्वाइंट के साथ 101 की रेटिंग है।
वनडे रैंकिंग की बात करें तो श्रीलंकाई टीम नंबर 7 की पोजीशन पर है। श्रीलंका के 37 मैच में 3448 प्वाइंट के साथ 93 रेटिंग है।
बांग्लादेश की टीम इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 8 की पोजीशन पर है। बांग्लादेश के 32 मैचों में 2943 प्वाइंट के सात 92 की रेटिंग है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की टीम इस वक्त 9वें नंबर पर है। अफगानिस्तान के 21 मैचों में 1687 प्वाइंट और 80 रेटिंग है।
भले ही वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन वे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 10 की पोजीशन पर है।