Hindi

पॉर्न स्टार से मॉडल तक को डेट कर चुके थे क्रिकेटर Shane warne

Hindi

53 साल की उम्र में हुआ शेन वार्न का निधन

शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को हुआ था और पिछले साल थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।

Image credits: facebook
Hindi

बेहद दिलचस्प है शेन वार्न की लव लाइफ

शेन वार्न की शादी सबसे पहले सिमोन कालाहन के साथ हुई थी, जिनसे उनके तीन बच्चे थे। हालांकि, 2005 में उनका तलाक हो गया, क्योंकि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।

Image credits: facebook
Hindi

एक्ट्रेस और मॉडल को किया डेट

अपनी पहली शादी के दौरान ही शेन वार्न कई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल के साथ फ्लर्ट किया करते थे। इनमें से एक ब्रिटिश एक्ट्रेस Kate Beckinsale भी शामिल हैं।

Image credits: facebook
Hindi

नर्स ने लगाया था अश्लील हरकत का आरोप

साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने शेन वार्न पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह उनसे फोन पर गंदी बातें करते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

स्टूडेंट के साथ भी चला अफेयर

2005 में जब शेन वार्न इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज खेलने पहुंचे थे। तब उनका अफेयर बहुत कम उम्र की स्टूडेंट लौरा सेयर्स और केरी कोलिमोर नाम की लड़कियों से भी चल रहा था।

Image credits: facebook
Hindi

हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले को भी किया डेट

साल 2011 में शेन वार्न और हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले ने सगाई कर ली थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और 2013 में दोनों अलग हो गए।

Image credits: facebook
Hindi

ऑस्ट्रेलिया मॉडल और डीजे से भी चला अफेयर

2014 में शेन वॉर्न का अफेयर ऑस्ट्रेलिया मॉडल और डीजे एमिली स्कॉट के साथ भी चला। हालांकि, 3 महीने में ही सितंबर 2014 में उनका ब्रेकअप भी हो गया।

Image credits: facebook
Hindi

पोर्न स्टार के साथ भी जुड़ चुका है शेन वार्न का नाम

शेन वार्न और पोर्न स्टार वलेरी फॉक्स के भी संबंध थे। सितंबर 2017 में दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई थी, जिससे वलेरी की आंख पर चोट आई थी।

Image credits: facebook

श्रीलंका के खिलाफ 22 रन बनाते की रोहित शर्मा के नाम यह बड़ा कीर्तिमान

10 फोटो में देखें विराट कोहली या केएल राहुल किसकी वाइफ है NO.1

6 महीने बाद वापसी-सेंचुरी से जमाया रंग, एक्ट्रेस के हसबैंड ने जीता दिल

कोलंबो में कोहली के रिकॉर्ड्स की बारिश, मेलबर्न की याद- गढ़े कीर्तिमान