एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने वर्ल्ड में सबसे तेज 13000 रनों का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने भारत के ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि मेरा रिकॉर्ड कोई भारतीय ही तोड़ेगा तो खुशी होगी। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था और विराट ने वह कर दिखाया।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग करते चेस मास्टर विराट कोहली ने मात्र 93 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की विराट पारी खेली है। इनके दम पर भारत ने 356 का स्कोर बनाया।
विराट कोहली ने श्रीलंका के कोलंबो में लगातार चौथा शतक जड़ा है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। बारिश ने खेल जरूर रोका लेकिन विराट ने रनों की बारिश कर दी।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमा दिया है। यह उनके ओवरआल करियर का 76वां शतक है। विराट कोहली गजब की फार्म में हैं।
भारत की सरजमीं पर ही वनडे का विश्वकप खेला जाना है। ऐसे में विराट कोहली का फार्म में आना भारत के लिए अच्छा संकेत है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी लाजवाब रही।
विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। उन्होंने सिद्धू और तेंदुलकर के 231 रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने हारिस रउफ को जैसा सिक्क टी20 विश्वकप के दौरान मेलबर्न में मारा था, वैसा ही छक्का उन्होंने जड़ा। यह देखकर कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते दिखाई दिए।