एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया है। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। श्रीलंका ने अच्छा टार्गेट दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्पिनर्स की मददगार पिच पर यह अच्छा स्कोर रहा।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के लिए यह मैच बेहतर नहीं रहा। वे न तो एक भी विकेट ले पाए और न ही बैटिंग में ही कुछ खास किया। शाकिब सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। वहीं शोरफुल इस्लाम ने दो विकेट अपने नाम किया।
बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने सधी शुरूआत की लेकिन वे ज्यादा देर तक बैटिंग नहीं कर पाए। मोहम्मद नईम ने 21 और मेहदी हसन मिराज ने 28 रनों की पारी खेली।
श्रीलंकाई खिलाड़ी सदीरा समरविक्रमा ने 93 रनों की बड़ी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 72 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए।
श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने भी 73 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। मेंडिस ने कुल 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।
एक वक्त जब बांग्लादेश 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, तब तौहीद हृदोय ने 82 रनों की शानदार पारी। वे अपने दम पर मैच निकाल सकते थे लेकिन तीक्षणा का शिकार बन गए।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका की 21 रनों से जीत हुई है। श्रीलंका ने पहले 257 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की टीम 236 रनों पर ऑलआउट हो गई।