Hindi

श्रीलंका ने मैच जीता, बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने जीता फैंस का दिल

Hindi

श्रीलंका ने जीता सुपर-4 मैच

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया है। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

Image credits: twitter
Hindi

बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। श्रीलंका ने अच्छा टार्गेट दिया।

Image credits: twitter
Hindi

श्रीलंका ने बनाए 257 रन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्पिनर्स की मददगार पिच पर यह अच्छा स्कोर रहा।

Image credits: twitter
Hindi

नहीं चले कप्तान शाकिब

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के लिए यह मैच बेहतर नहीं रहा। वे न तो एक भी विकेट ले पाए और न ही बैटिंग में ही कुछ खास किया। शाकिब सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

Image credits: twitter
Hindi

बांग्लादेश की बॉलिंग

बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। वहीं शोरफुल इस्लाम ने दो विकेट अपने नाम किया।

Image credits: twitter
Hindi

बांग्लादेश की ओपनिंग

बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने सधी शुरूआत की लेकिन वे ज्यादा देर तक बैटिंग नहीं कर पाए। मोहम्मद नईम ने 21 और मेहदी हसन मिराज ने 28 रनों की पारी खेली।

Image credits: twitter
Hindi

श्रीलंका के समरविक्रमा की पारी

श्रीलंकाई खिलाड़ी सदीरा समरविक्रमा ने 93 रनों की बड़ी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 72 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए।

Image credits: twitter
Hindi

कुशल मेंडिस की हाफ सेंचुरी

श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने भी 73 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। मेंडिस ने कुल 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।

Image credits: twitter
Hindi

तौहीद ने खेली धांसू पारी

एक वक्त जब बांग्लादेश 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, तब तौहीद हृदोय ने 82 रनों की शानदार पारी। वे अपने दम पर मैच निकाल सकते थे लेकिन तीक्षणा का शिकार बन गए।

Image credits: twitter
Hindi

21 रनों से हुई श्रीलंका की जीत

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका की 21 रनों से जीत हुई है। श्रीलंका ने पहले 257 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की टीम 236 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Image credits: twitter

बारिश हुई तो भी नहीं टलेगा भारत-पाकिस्तान मैच, ACC ने दी यह बिग अपडेट

शाहीन के रॉकेट से टकराएगा सूर्या का तूफान, ऐसी चल रही गदर की तैयारी

24 साल का हुआ युवा क्रिकेटर, रिकॉर्ड ऐसे कि सचिन-विराट रह गए पीछे

अनुष्का नताशा को कड़ी टक्कर देती है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ