Cricket

शाहीन के रॉकेट से टकराएगा सूर्या का तूफान, ऐसी चल रही गदर की तैयारी

Image credits: twitter

10 सिंतबर को होगा मैच

एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा। इसके लिए दोनों की टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। नेट पर खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं।

Image credits: twitter

टीम इंडिया में बदलाव

माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया में कुछ बदलाव दिख सकता है। केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं। सूर्यकुमार यादव भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में दोनों को मौका मिल सकता है।

Image credits: twitter

शार्दूल की जगह राहुल

यह भी कहा जा रहा है कि बतौर ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की जगह केएल राहुल को टीम में लिया जा सकता है। तब तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक संभालेंगे।

Image credits: twitter

श्रेयस अय्यर की जगह सूर्या

विशेषज्ञों की मानें को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर आसान सा कैच देकर आउट हो गए थे। इसलिए इस बार सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह आजमाया जा सकता है।

Image credits: twitter

शाहीन बनाम सूर्या

क्रिकेट फैंस शाहीन शाह अफरीदी के सामने सूर्यकुमार यादव को देखना चाहते हैं। अगर यह मुकाबला हुआ तो मैदान में तूफान उठेगा और रोमांच का जादू देखने को मिलेगा।

Image credits: twitter

शाहीन के आगे फेल भारतीय

पिछले मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्लीब बोल्ड करके तहलका मचा दिया था। इस बार कोहली शायद ही शाहीन को मौका देंगे।

Image credits: twitter

सुपर-4 में 4 टीमें

एशिया कप के सुपर-4 राउंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुंची हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 9 सितंबर को और भारत-पाक कि भिड़ंत 10 सितंबर को है।

Image credits: twitter