एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा। इसके लिए दोनों की टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। नेट पर खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया में कुछ बदलाव दिख सकता है। केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं। सूर्यकुमार यादव भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में दोनों को मौका मिल सकता है।
यह भी कहा जा रहा है कि बतौर ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की जगह केएल राहुल को टीम में लिया जा सकता है। तब तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक संभालेंगे।
विशेषज्ञों की मानें को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर आसान सा कैच देकर आउट हो गए थे। इसलिए इस बार सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह आजमाया जा सकता है।
क्रिकेट फैंस शाहीन शाह अफरीदी के सामने सूर्यकुमार यादव को देखना चाहते हैं। अगर यह मुकाबला हुआ तो मैदान में तूफान उठेगा और रोमांच का जादू देखने को मिलेगा।
पिछले मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्लीब बोल्ड करके तहलका मचा दिया था। इस बार कोहली शायद ही शाहीन को मौका देंगे।
एशिया कप के सुपर-4 राउंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुंची हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 9 सितंबर को और भारत-पाक कि भिड़ंत 10 सितंबर को है।