अनुष्का नताशा को कड़ी टक्कर देती है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ
Cricket Sep 08 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है हारिस रऊफ
हारिस रऊफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर हैं, जिन्होंने एशिया कप 2023 में अब तक 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। कुल 20 ओवर में केवल 93 रन दिए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हारिस रऊफ की वाइफ
हारिस रऊफ ने पिछले साल दिसंबर 2022 में ही मुजना मसूद मलिक नाम की लड़की से शादी की, जो एक फेमस पाकिस्तानी मॉडल और टिक-टॉकर हैं।
Credits: Instagram
Hindi
स्कूल में साथ पढ़ते थे मुजना और हारिस रऊफ
मुजना का जन्म 20 अक्टूबर 1997 को रावलपिंडी पाकिस्तान में हुआ। वह और हारिस रऊफ एक ही साथ स्कूल में पढ़ा करते थे और यहीं दोनों की दोस्ती हुई।
Image credits: Instagram
Hindi
फैशन डिजाइनर भी है पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ
मुजना ने इस्लामाबाद में इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी से मास मीडिया की डिग्री पूरी की। इसके अलावा उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में भी डिग्री हासिल की है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है मुजना के नाम का मतलब
मुजना मसूद मलिक के नाम का उर्दू में मतलब होता है बारिश लाने वाला बादल।
Image credits: Instagram
Hindi
मुजना खूबसूरती में अनुष्का- नताशा को कड़ी टक्कर
खूबसूरती में हारिस रऊफ की वाइफ का कोई जवाब नहीं है। वो बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की वाइफ का टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी तस्वीर वायरल होती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्यारी सी स्माइल देख लोग भी हार जाते हैं दिल
मुजना की प्यारी सी स्माइल देखकर हारिस रऊफ भी अपना दिल हार बैठे और वाकई उनकी खूबसूरत स्माइल का कोई जवाब नहीं है।