Hindi

कौन हैं नेपाल क्रिकेट के 'कबीर खान', 8 महीने में बदल दी टीम की किस्मत

Hindi

8 महीने में बदली किस्मत

नेपाल क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद मोंटी देसाई ने सबसे पहले खिलाड़ियों के मेंटल फिटनेस पर काम किया। उन्हें एहसास दिलाया कि वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

कौन हैं मोंटी देसाई

6 फरवरी 2023 को मोंटी देसाई ने नेपाल क्रिकेट कोच के तौर पर पदभार ग्रहण किया। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, अब नेपाल की टीम एशिया कप खेल रही है।

Image credits: twitter
Hindi

तकनीक पर दिया जोर

मोंटी देसाई ने खिलाड़ियों की तकनीक पर विशेष ध्यान दिया, जिसका नतीजा है कि टीम के बल्लेबाज शानदार तकनीक से क्रिकेट खेल रहे हैं और गेंदबाजी उम्दा हो रही है।

Image credits: twitter
Hindi

12 में से 11 वनडे मैच जीते

मोंटी के कोच बनने के बाद नेपाल की टीम ने 30 दिनों के भीतर कुल 12 वनडे मैच खेले जिसमें से 11 में उन्होंने जीत दर्ज की। यह किसी भी नई टीम के लिए प्रेरणादायी परफार्मेंस है।

Image credits: twitter
Hindi

वनडे स्टेटस बचाया

कुछ समय पहले नेपाल की टीम से वनडे स्टेटस छिन जाने की चर्चा थी लेकिन मोंटी ने ऐसा जादू कि उनके खिलाड़ियों ने वनडे स्टेटस बचा लिया। कई टीमों को वे हरा भी चुके हैं।

Image credits: twitter

रामायण के एक खास किरदार पर जसप्रीत बुमराह ने रखा बेटे का नाम

बारिश से पाकिस्तान को फायदा, जानें भारत के सुपर-4 में पहुंचने का गणित

कौन हैं अदिति हुंडिया? ईशान किशन की पारी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार...

IND vs PAK: एशिया कप इतिहास में 1st TIME सभी विकेट फास्ट बॉलर्स ने लिए