नेपाल क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद मोंटी देसाई ने सबसे पहले खिलाड़ियों के मेंटल फिटनेस पर काम किया। उन्हें एहसास दिलाया कि वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
6 फरवरी 2023 को मोंटी देसाई ने नेपाल क्रिकेट कोच के तौर पर पदभार ग्रहण किया। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, अब नेपाल की टीम एशिया कप खेल रही है।
मोंटी देसाई ने खिलाड़ियों की तकनीक पर विशेष ध्यान दिया, जिसका नतीजा है कि टीम के बल्लेबाज शानदार तकनीक से क्रिकेट खेल रहे हैं और गेंदबाजी उम्दा हो रही है।
मोंटी के कोच बनने के बाद नेपाल की टीम ने 30 दिनों के भीतर कुल 12 वनडे मैच खेले जिसमें से 11 में उन्होंने जीत दर्ज की। यह किसी भी नई टीम के लिए प्रेरणादायी परफार्मेंस है।
कुछ समय पहले नेपाल की टीम से वनडे स्टेटस छिन जाने की चर्चा थी लेकिन मोंटी ने ऐसा जादू कि उनके खिलाड़ियों ने वनडे स्टेटस बचा लिया। कई टीमों को वे हरा भी चुके हैं।