Hindi

कौन हैं अदिति हुंडिया? ईशान किशन की पारी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार...

Hindi

पाक के खिलाफ गरजे ईशान

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। ईशान ने पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने 81 गेंद पर 82 रन बनाए।

Image credits: twitter
Hindi

हार्दिक के साथ शानदार साझेदारी

ईशान किशन जब क्रीज पर पहुंचे तो भारतीय टीम 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद शुभमन भी आउट हो गए। फिर ईशान ने हार्दिक पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी की।

Image credits: twitter
Hindi

कौन हैं अदिति हुंडिया

ईशान किशन के फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लव इमोजी शेयर करने वाली अदिति हुंडिया पेशे से मॉडल हैं। इनका नाम ईशान किशन के साथ जोड़ा जा रहा है।

Image credits: insta
Hindi

अदिति ने शेयर की तस्वीर

जब ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे, तब अदिति ने उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की लिखा कि जब जो भी डिजर्व करते हैं, वह जरूर मिलेगा। दिल की इमोजी भी लगाई।

Image credits: insta
Hindi

कैसी ईशान की तस्वीर

इस तस्वीर में अदिति का लिविंग रूम दिखााई दे रहा है। इसमें बड़ी एलईडी टीवी लगी है। टीवी पर पाकिस्ता बनाम भारत का मैच चल रहा है। यही तस्वीर अदिति ने शेयर की है।

Image credits: twitter
Hindi

ईशान के साथ दिखीं अदिति

इससे पहले भी कुछ मौकों पर अदिति हुंडिया, ईशान किशन के साथ देखी जा चुकी हैं। यही वजह है कि उन्हें ईशान किशन की गर्लफ्रेंड माना जाता है। अब इंस्टा स्टोरी ने अफवाहों को हवा दी है।

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ईशान ने विकेट कीपर के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेली। इससे पहले धोनी ने 72 रन बनाए थे। अब ईशान 82 रन बनाकर धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं।

Image credits: insta
Hindi

रद्द हुआ भारत पाक का मैच

भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ईशान व हार्दिक की पारियों के दम पर 266 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।

Image credits: twitter

IND vs PAK: एशिया कप इतिहास में 1st TIME सभी विकेट फास्ट बॉलर्स ने लिए

IND vs PAK: जंग से पहले दोस्ती- तूफान से पहले की शांति वाली तस्वीरें

एशिया कप में कितनी बार होगी IND vs PAK भिड़ंत, रिकॉड बेहद शॉकिंग हैं

IND vs PAK मैच में इन प्लेयर्स पर होगी नजर, 2 का सबसे ज्यादा क्रेज...