एशिया कप में कुल 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इससे पाकिस्तान को 1 अंक मिला। पाक ने नेपाल को पहले ही हराया था जिससे उनके 3 प्वाइंट हो गए और वे सुपर 4 में पहुंच गए।
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द होने के कारण भारत को भी 1 अंक मिला है। इसके साथ ही भारत ने अपना खाता खोल लिया है। अभी भारत को नेपाल की टीम के साथ मैच खेलना है।
भारत को यदि सुपर 4 में पहुंचना है तो उन्हें नेपाल की टीम को हर हाल में हराना होगा। भारत जीत जाता है तो उनके भी 3 अंक हो जाएंगे और वे सुपर-4 में पहुंच जाएंगे।
भारत और नेपाल का मैच सोमवार यानि 4 सितंबर को होना है। यदि उस मुकाबले में नेपाल भारत को हरा देता है, तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा। हालांकि इतने बड़े उलटफेर की संभावना कम है।
ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम पहला मैच जीतकर 2 अंकों के साथ टॉप पर है। रविवार यानि 3 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के मुकाबले के बाद ग्रुप बी की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ईशान व हार्दिक की पारियों के दम पर 266 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।