एशिया कप 2023 के बीच ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार रात मुंबई लौट आए थे और सोमवार को उनकी वाइफ ने एक बेटे को जन्म दिया।
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और लिखा हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया और हमारा दिल, जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है।
जसप्रीत बुमराह ने अपने इस पोस्ट में लिखा हम बहुत खुश हैं। हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है उसका इंतजार नहीं कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपने बेटे का नाम अंगद बुमराह रखा है। अंगद का मतलब होता है योद्धा।
जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन से 15 मार्च 2021 को गोवा के एक रिसॉर्ट में शादी की थी। दोनों की शादी को 2 साल से ज्यादा समय हो गया है।
संजना गणेशन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। वह फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थी और एमटीवी स्प्लिट्सविला शो में भी नजर आ चुकी हैं।
संजना गणेशन इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा आईसीसी के कई बड़े मैच को होस्ट कर चुकी है और उनका नाम भारत की फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर्स में लिया जाता है।
बुमराह एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अपने बेटे के जन्म के चलते वह वापस मुंबई लौट आए। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में भारत की कप्तानी की थी।