Hindi

एमएस धोनी बने बाहुबली तो देवसेना बनीं साक्षी- देखें शानदार फोटो

Hindi

AI ने क्रिएट की एमएस धोनी और साक्षी धोनी की बाहुबली फिल्म

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंस्टाग्राम पर bleed.msdsm नाम से बने पेज पर एमएस धोनी और साक्षी धोनी की तस्वीरें शेयर की गई है।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

बाहुबली के लुक में गजब दिखें धोनी

इन तस्वीरों में एमएस धोनी एकदम बाहुबली की तरह योद्धा बने नजर आ रहे हैं और उन पर यह लुक खूब जच रहा है।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

देवसेना बनी साक्षी धोनी

इन तस्वीरों में एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी बेहद ही खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी पहनी और मुकुट लगाए देवसेना के लुक में नजर आ रही है।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

वायरल हुई धोनी और साक्षी की तस्वीर

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की AI इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

योद्धा बने एम एस धोनी

युद्ध के लिए लड़ते जाते एमएस धोनी को इस फोटो में दिखाया गया है। इसमें उनके बाइसेप्स और चेस्ट बहुत शानदार नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

भल्लालदेव भी है सीन में

AI इमेज में एमएस धोनी और साक्षी धोनी के साथ ही भालालदेव को भी दिखाया गया है और वह भी अपने लुक में बहुत धांसू लग रहे हैं।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

यह बाहुबली नहीं माहीबाली है

सोशल मीडिया पर माही और साक्षी धोनी की इन तस्वीरों को खूब प्यार मिल रहा है और एक यूजर ने कमेंट किया कि यह बाहुबली नहीं बल्कि माहीबाली है।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm
Hindi

धोनी रांची में तो साक्षी ग्रीस में मना रही छुट्टियां

इन दिनों एमएस धोनी को रांची की सड़कों पर कई बार स्पॉट किया जा रहा है। तो वहीं, उनकी वाइफ साक्षी धोनी अपनी फ्रेंड्स के साथ ग्रीस छुट्टियां मनाने गई हैं।

Image credits: Instagram@bleed.msdsm

कौन हैं नेपाल क्रिकेट के 'कबीर खान', 8 महीने में बदल दी टीम की किस्मत

रामायण के एक खास किरदार पर जसप्रीत बुमराह ने रखा बेटे का नाम

बारिश से पाकिस्तान को फायदा, जानें भारत के सुपर-4 में पहुंचने का गणित

कौन हैं अदिति हुंडिया? ईशान किशन की पारी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार...