कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है और वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमों का मैच होना है। ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है।
भारत-पाकिस्तान के मैच में यदि बारिश हो गई और मैच को रोकना पड़ा तो भी यह टलने वाला नहीं है। क्योंकि एसीसी ने अब मैच के लिए रिजर्व डे तय कर दिया है।
रिजर्व डे का मतलत है कि यदि निर्धारित दिन में किसी वजह से मैच नहीं हो पाया तो वह मैच उसके अगले दिन फिर से शुरू से खेला जाएगा। भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
10 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शेड्यूल है। एशिया कप 2023 में यह सुपर-4 का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इन दिनों द्विपीय देश श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एशिया कप के मैच प्रभावित हुए हैं। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की नाराजगी भी दिख रही है।
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान संभावित बारिश की वजह से क्रिकेट फैंस ने एसीसी प्रेसीडेंट पर गुस्ता उतारा है। वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।