बारिश हुई तो भी नहीं टलेगा भारत-पाकिस्तान मैच, ACC ने दी यह बिग अपडेट
Cricket Sep 08 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:twitter
Hindi
एसीसी ने लिया यह फैसला
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है और वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमों का मैच होना है। ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है।
Image credits: twitter
Hindi
रिजर्व डे पर होगा मैच
भारत-पाकिस्तान के मैच में यदि बारिश हो गई और मैच को रोकना पड़ा तो भी यह टलने वाला नहीं है। क्योंकि एसीसी ने अब मैच के लिए रिजर्व डे तय कर दिया है।
Image credits: twitter
Hindi
क्या होता है रिजर्व डे
रिजर्व डे का मतलत है कि यदि निर्धारित दिन में किसी वजह से मैच नहीं हो पाया तो वह मैच उसके अगले दिन फिर से शुरू से खेला जाएगा। भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
Image credits: twitter
Hindi
कब होगा भारत-पाक मैच
10 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शेड्यूल है। एशिया कप 2023 में यह सुपर-4 का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
Image credits: twitter
Hindi
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
इन दिनों द्विपीय देश श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एशिया कप के मैच प्रभावित हुए हैं। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की नाराजगी भी दिख रही है।
Image credits: twitter
Hindi
क्यों ट्रेंड में आए जय शाह
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान संभावित बारिश की वजह से क्रिकेट फैंस ने एसीसी प्रेसीडेंट पर गुस्ता उतारा है। वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।