भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में 24.1 ओवर के बाद बारिश आ गई लेकिन इसके बाद भी मैच नहीं हो पाया। अब यह मैच 11 सितंबर को इसी स्कोर से आगे बढ़ेगा।
एशिया कप 2023 के महत्वपूर्ण सुपर-4 मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मुकाबला शुरू हुआ और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच तो शुरू हो गया लेकिन भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश आ गई और कई बार की जांच के बाद अंत में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहुंचे और दोनों बल्लेबाजों ने अटैकिंग तरीके का गेम खेला। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रमण किए।
भारत ने पहले तेज शुरूआत की लेकिन शुभमन गिल को शाहीन ने 52 रनों पर आउट कर दिया। इसके अगले ही ओवर में रोहित शर्मा भी 58 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे।
भारत के ओपनर शुभमन गिल ने पाकिस्तान के सबसे सफल बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को टार्गेट किया और उनके 3 ओवर में ही 31 रन बना डाले। बाद में उन्हें अटैक से हटाना पड़ा।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर की लास्ट गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को छक्का जड़ा। इसके बाद तो उन्होंने हर गेंदबाज को चौके-छक्के जड़े और हिट मैन की छवि दिखाई।
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल को दूसरे ओवर और 8वें ओवर में गजब का जीवनदान मिला। जिसके बाद उन्होंने खुलकर बैटिंग की और पाकिस्तान के खिलाफ पहली हाफ सेंचुरी जड़ी।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने शुभमन गिल और शादाब खान ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के प्रयास पर बारिश ने खलल डाल दी।
एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी जड़ने के साथ ही भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के सनत जयसूर्या के 9 अर्धशतकों की बराबरी कर ली है।