Hindi

6 महीने बाद वापसी-सेंचुरी से जमाया रंग, एक्ट्रेस के हसबैंड ने जीता दिल

Hindi

पाक के खिलाफ शतक

केएल राहुल ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाने वाले नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए नाबाद शतक ठोंका है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने चयन को सार्थक किया है।

Image credits: twitter
Hindi

राहुल ने बनाए 111 रन

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 106 गेंद का सामना किया और कुल 12 चौके और 2 लाजवाब छक्के जड़े हैं।

Image credits: twitter
Hindi

नंबर 4 पर की है बैटिंग

हाल फिलहाल में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी नंबर 4 की बैटिंग मानी जा रही थी लेकिन राहुल ने अपने शतक से वह समस्या दूर कर दी है। वे बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में खेल सकते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

विराट के साथ साझेदारी

केएल राहुल ने भारत के स्टार बैटर विराट कोहली के साथ 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी भी है।

Image credits: twitter
Hindi

जड़ा करियर का 6ठां शतक

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर 6ठां शतक जड़ा है। वह हर पाकिस्तानी गेंदबाज पर हावी रहे और बेहद शातिर तरीके से चौके और जोरदार छक्के जड़े।

Image credits: twitter
Hindi

कमेंट्री में की तारीफ

केएल राहुल और विराट कोहली जिस वक्त बैटिंग कर रहे थे, संयोग से गौतम गंभीर उसी वक्त कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है।

Image credits: twitter
Hindi

बैटिंग पर उठ रहे थे सवाल

केएल राहुल की पोजीशन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कमेंटेटर गौतम गंभीर ने तो उन्हें ईशान किशन से रिप्लेस करने का भी विरोध किया था।

Image credits: twitter

कोलंबो में कोहली के रिकॉर्ड्स की बारिश, मेलबर्न की याद- गढ़े कीर्तिमान

IND vs PAK: 145 गेंद में क्या हुआ? भारत से 2 हाफ सेंचुरी-पाक का ये हाल

शाहरूख-सलमान खान पर क्या बोले शोएब अख्तर, भारत-पाक रिश्तों पर यह कहा?

श्रीलंका ने मैच जीता, बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने जीता फैंस का दिल