6 महीने बाद वापसी-सेंचुरी से जमाया रंग, एक्ट्रेस के हसबैंड ने जीता दिल
Cricket Sep 11 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:twitter
Hindi
पाक के खिलाफ शतक
केएल राहुल ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाने वाले नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए नाबाद शतक ठोंका है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने चयन को सार्थक किया है।
Image credits: twitter
Hindi
राहुल ने बनाए 111 रन
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 106 गेंद का सामना किया और कुल 12 चौके और 2 लाजवाब छक्के जड़े हैं।
Image credits: twitter
Hindi
नंबर 4 पर की है बैटिंग
हाल फिलहाल में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी नंबर 4 की बैटिंग मानी जा रही थी लेकिन राहुल ने अपने शतक से वह समस्या दूर कर दी है। वे बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में खेल सकते हैं।
Image credits: twitter
Hindi
विराट के साथ साझेदारी
केएल राहुल ने भारत के स्टार बैटर विराट कोहली के साथ 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी भी है।
Image credits: twitter
Hindi
जड़ा करियर का 6ठां शतक
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर 6ठां शतक जड़ा है। वह हर पाकिस्तानी गेंदबाज पर हावी रहे और बेहद शातिर तरीके से चौके और जोरदार छक्के जड़े।
Image credits: twitter
Hindi
कमेंट्री में की तारीफ
केएल राहुल और विराट कोहली जिस वक्त बैटिंग कर रहे थे, संयोग से गौतम गंभीर उसी वक्त कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है।
Image credits: twitter
Hindi
बैटिंग पर उठ रहे थे सवाल
केएल राहुल की पोजीशन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कमेंटेटर गौतम गंभीर ने तो उन्हें ईशान किशन से रिप्लेस करने का भी विरोध किया था।