Hindi

कोलंबो में सिराज का मियां मैजिक, ऐसा करने वाले 1st गेंदबाज बने

Hindi

सिराज के वनडे में 50 विकेट

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Image credits: twitter
Hindi

सिराज ने रचा इतिहास

भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में 1 ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले सिराज ने इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वाले वे भारत के पहले गेंदबाज हैं।

Image credits: twitter
Hindi

1-10 ओवर में सिराज

मोहम्मद सिराज ने 1 से 10 ओवरों के बीच अब तक 31 विकेट चटकाए हैं। यह रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। वे दुनिया के सबसे तेज विकेट टेकर बन चुके हैं।

Image credits: twitter
Hindi

6 विकेट सिराज के नाम

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 6 ओवर में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है।

Image credits: twitter
Hindi

सबसे तेज 5 विकेट

गेंदों के हिसाब से सिर्फ 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर सिराज ने एक और कीर्तमान बना दिया है। कम गेंद में 5 विकेट लेने वाले वे नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं।

Image credits: twitter
Hindi

दसुन शनाका को किया बोल्ड

अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड करके 5वीं सफलता अर्जित की। सिराज ने अब तक 6 विकेट लिए हैं।

Image credits: twitter

सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया हड़कंप, सांस तक नहीं ले पाए श्रीलंकाई बैटर

Asia Cup 2023 में कब-कब बारिश बनी विलेन, टूर्नामेंट का रोमांच हुआ फीका

रोहित शर्मा की वाइफ को कड़ी टक्कर देती हैं श्रीलंका के कप्तान की बीवी

एशिया कप 2023 ट्रॉफी का 1st लुक, 8वीं बार जीत की जंग में उतरेगा भारत