चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
आज के मैच में इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती होने वाली है। इसके पीछे की मुख्य वजह आज जानते हैं? यदि नहीं, तो आईए हम आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया खेमे में 4 बड़े खिलाड़ी का नाम नहीं है। इसके पीछे कई मुख्य कारण हैं। आईए उन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं।
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनके पास वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का अनुभव है। वह चोट के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हैं।
एक और ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोयनिस धाकड़ खिलाड़ी का नाम नहीं है, जिन्होंने हाल ही में वनडे से अचानक संन्यास ले लिया। उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अनुभव है।
मिचेल स्टार्क नाम सुनकर ही आप चौंक गए होंगे। यह खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखता है। लेकिन, पर्सनल रीजन के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कप्तान इस टूर्नामेंट में नहीं हैं। इसके पीछे की वजह चोट बताया गया। यह एक बड़े लीडर कप्तान माने जाते हैं।