Hindi

क्यों ट्रेविस हेड के लिए लेडी लक मानी जाती है उनकी बीवी जेसिका?

Hindi

भारत के सामने ट्रेविस हेड

जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट खेला जाता है, तब उसमें एक बड़ा नाम ट्रेविस हेड का सुर्खियों में आ जाता है। सब जगह उन्हीं के चर्चे होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एडिलेड टेस्ट में शतक

एक बार फिर से इस ऑस्ट्रेलिया आए बल्लेबाज ने भारत को चुनौती दे दी है। मुश्किल परिस्थिति में आकर उन्होंने 140 रनों की शतकीय किए पारी खेली है, जिसके चलते भारत पर मुश्किल में है। 

Image credits: Getty
Hindi

क्यों दीवार बनते हैं हेड?

ट्रेविस हेड शुरुआत से ही एक विस्फोटक बल्लेबाज थे। लेकिन उनकी किस्मत तब चमकी जब उनकी शादी हुई। शादी के बाद वह अलग ही लय में नजर आने लगे।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी शादी गर्लफ्रेंड जेसिका डेविस से किया। अप्रैल 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और उसके बाद हेड के करियर की नई शुरुआत हो गई।

Image credits: INSTA/travishead34
Hindi

जेसिका का सोशल मीडिया पर राज

जेसिका डेविस एक मॉडल हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी और कैनबरा जैसे बड़े शहरों में उनका रेस्टोरेंट है।

Image credits: INSTA/travishead34
Hindi

लेडी लक का मिलता है साथ

ट्रेविस हेड की अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे उनकी बीवी जेसिका का हाथ बताया जाता है। उनके लिए वह किसी लेडी लक से काम नहीं हैं। एडिलेड में भी जेसिका अपने पति को चीयर करने पहुंची थी।

Image credits: INSTA/travishead34
Hindi

स्टैंड में जाकर करती है सपोर्ट

सिर की बीवी जेसिका हमेशा अपने पति के सपोर्ट में नजर आती हैं। उन्हें स्टेडियम में जाकर सपोर्ट करती हुई दिखती हैं। उनका एक बेटा भी है।

Image credits: INSTA/travishead34

खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर देती हैं इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी

25 की उम्र में पति से ज्यादा अमीर हैं ट्रेविस हेड की पत्नी, जानें दौलत

सिराज के साथ हुआ खेल! इन 3 गेंदबाजों ने डालें हैं सबसे तेज गेंद

धारदार गेंदबाजी करने के लिए नॉनवेज में क्या खाते हैं बुमराह? जानें