धारदार गेंदबाजी करने के लिए नॉनवेज में क्या खाते हैं बुमराह? जानें
Cricket Dec 06 2024
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Getty
Hindi
31 साल के हो गए बुमराह
भारत के महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 31 साल के हो चुके हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी में वह रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं।
Image credits: INSTA/jaspritb1
Hindi
ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1
बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। जब भारतीय टीम मुश्किल हालात में रहती है, तब यॉर्कर किंग हमेशा टीम के साथ खड़े होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मेहनत करने में नहीं हटते पीछे
जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान ही नहीं उसे बाहर आकर पर्सनल लाइफ को भी काफी मेंटेन रखने हैं। मेहनत करने में वह कभी पीछे नहीं हटते।
Image credits: Getty
Hindi
डाइट प्लान को करते हैं फॉलो
दुनिया में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में सटीक लाइन लेंथ के साथ-साथ अपनी डाइट को भी पूरा फॉलो करते हैं। वह संतुलित आहार डाइट प्लान फॉलो करते हैं।
Image credits: INSTA/jaspritb1
Hindi
नॉनवेज खाना पसंद
इस स्टोरी के माध्यम से लिए आज हम आपको बताते हैं, कि भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह नॉनवेज में क्या खाना पसंद करते हैं। यह उनके फिटनेस का सबसे बड़ा राज है।
Image credits: INSTA/jaspritb1
Hindi
नॉनवेज है प्रोटीन का राज
बुमराह को नॉनवेज खाना काफी पसंद है, वह प्रोटीन के तौर पर दो तरह का मांस खाना पसंद करते हैं। मांसाहारी भोजन से उन्हें खूब प्रोटीन मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
नॉनवेज में ये खाते हैं यॉर्कर किंग
मीडिया में बताए गए रिपोर्ट्स के मुताबिक, यॉर्कर किंग को चिकन और फिश खाना पसंद है। वह हमेशा अपनी डाइट में इन दो चीजों को खाना पसंद करते हैं।
Image credits: INSTA/jaspritb1
Hindi
मसल्स होती है मजबूत
चिकन और फिश खाने से जसप्रीत बुमराह को हाई प्रोटीन मिलती है, जो मसल्स को मजबूत बनाने में कारगर है। उनकी फिटनेस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।