सूर्यकुमार यादव की बहन डिनल यादव की शादी हाल ही में हुई। सूर्या ने अब शादी के खास पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
वरमाला की रस्म के दौरान जब जीजा ने बहन को जयमाला पहनानी चाही तो सूर्या ने डिनल को गोद में उठा लिया। ये पल देख सभी लोग हंस पड़े।
फेरों की रस्म के दौरान सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी। नीचे रिसेप्शन के दौरान फैमिली के साथ सूर्या।
बहन डिनल की हल्दी सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ कुछ यूं पोज देते नजर आए।
बहन की संगीत सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने जमकर डांस किया। इस दौरान उनकी वाइफ देविशा ने
भी खूब ठुमके लगाए।
सूर्या ने डिनल की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- बहन को दुल्हन के रूप में देखना बेहद भावुक पल रहा। बचपन की यादों से दुल्हन बनने तक की यादों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
बहन की वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए सूर्या ने लिखा- मुझे बहुत प्राउड और खुशी महसूस हो रही है। नव दंपती को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
शादी के दौरान बहन डिनल, जीजा और पत्नी देविशा शेट्टी के साथ पोज देते हुए द स्काई सूर्यकुमार यादव।