सूर्या ने बहन की शादी के खास पलों को फैंस के साथ किया शेयर
सूर्यकुमार यादव की बहन डिनल यादव की शादी हाल ही में हुई। सूर्या ने अब शादी के खास पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
वरमाला के दौरान बहन को गोद में उठाए सूर्यकुमार यादव
वरमाला की रस्म के दौरान जब जीजा ने बहन को जयमाला पहनानी चाही तो सूर्या ने डिनल को गोद में उठा लिया। ये पल देख सभी लोग हंस पड़े।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
बहन की शादी में सूर्या ने निभाईं सभी रस्में
फेरों की रस्म के दौरान सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी। नीचे रिसेप्शन के दौरान फैमिली के साथ सूर्या।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
बहन की हल्दी सेरेमनी में पत्नी देविशा के साथ सूर्या
बहन डिनल की हल्दी सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ कुछ यूं पोज देते नजर आए।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
बहन के संगीत सेरेमनी में सूर्या ने किया जमकर डांस
बहन की संगीत सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने जमकर डांस किया। इस दौरान उनकी वाइफ देविशा ने भी खूब ठुमके लगाए।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
बहन को मंडप तक ले जाते हुए सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने डिनल की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- बहन को दुल्हन के रूप में देखना बेहद भावुक पल रहा। बचपन की यादों से दुल्हन बनने तक की यादों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
सूर्या ने लिखा इमोशनल मैसेज
बहन की वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए सूर्या ने लिखा- मुझे बहुत प्राउड और खुशी महसूस हो रही है। नव दंपती को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi
शादी में बहन-जीजा संग पोज देते सूर्या
शादी के दौरान बहन डिनल, जीजा और पत्नी देविशा शेट्टी के साथ पोज देते हुए द स्काई सूर्यकुमार यादव।