Hindi

सूर्या ने जीजा के वरमाला डालने से पहले बहन को उठाया,देखें वेडिंग PHOTO

Hindi

सूर्या ने बहन की शादी के खास पलों को फैंस के साथ किया शेयर

सूर्यकुमार यादव की बहन डिनल यादव की शादी हाल ही में हुई। सूर्या ने अब शादी के खास पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

वरमाला के दौरान बहन को गोद में उठाए सूर्यकुमार यादव

वरमाला की रस्म के दौरान जब जीजा ने बहन को जयमाला पहनानी चाही तो सूर्या ने डिनल को गोद में उठा लिया। ये पल देख सभी लोग हंस पड़े। 

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

बहन की शादी में सूर्या ने निभाईं सभी रस्में

फेरों की रस्म के दौरान सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी। नीचे रिसेप्शन के दौरान फैमिली के साथ सूर्या। 

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

बहन की हल्दी सेरेमनी में पत्नी देविशा के साथ सूर्या

बहन डिनल की हल्दी सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ कुछ यूं पोज देते नजर आए। 

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

बहन के संगीत सेरेमनी में सूर्या ने किया जमकर डांस

बहन की संगीत सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने जमकर डांस किया। इस दौरान उनकी वाइफ देविशा ने 
भी खूब ठुमके लगाए। 

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

बहन को मंडप तक ले जाते हुए सूर्यकुमार यादव

सूर्या ने डिनल की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- बहन को दुल्हन के रूप में देखना बेहद भावुक पल रहा। बचपन की यादों से दुल्हन बनने तक की यादों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। 

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

सूर्या ने लिखा इमोशनल मैसेज

बहन की वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए सूर्या ने लिखा- मुझे बहुत प्राउड और खुशी महसूस हो रही है। नव दंपती को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Image credits: Instagram/surya_14kumar
Hindi

शादी में बहन-जीजा संग पोज देते सूर्या

शादी के दौरान बहन डिनल, जीजा और पत्नी देविशा शेट्टी के साथ पोज देते हुए द स्काई सूर्यकुमार यादव।

Image credits: Instagram/surya_14kumar

IPL 2025 में किस टीम का रहेगा दबदबा, जानें 10 टीमों की सारी Details

IPL 2025: ऋषभ पंत से जोश हेजलवुड तक, ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL इतिहास के 8 सबसे महंगे खिलाड़ी, इन 2 ने सबको लगाया किनारे

विराट कोहली के 30 टेस्ट शतकों का हिसाब, जानें सबसे ज्यादा किसके खिलाफ