5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार 7 विदेशी खिलाड़ियों सहित 20 खिलाड़ियों को खरीदा है और पांच खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया जा चुका है।
दिल्ली कैपिटल ने IPL का खिताब नहीं जीता है, लेकिन ट्रॉफी की तलाश में जुटी DC ने केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है। 7 विदेश समेत 23 खिलाड़ी हैं।
LSG ने इस बार सबसे बड़ी बोली लगाते हुए ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया। उनकी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 24 खिलाड़ी हैं। साथ ही आवेश खान, डेविड मिलर जैसे प्लेयर्स है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में 6 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही टोटल 20 प्लेयर है। इसमें जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे वानिंदु हसरंगा जैसे प्लेयर्स भी हैं।
SRH की टीम में कुल 7 विदेशी प्लेयर्स के साथ 22 खिलाड़ी है। इसमें ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल अभिनव, मनोहर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
पंजाब किंग्स ने 8 विदेशी खिलाड़ी समेत 23 खिलाड़ियों को खरीदा है। 3 खिलाड़ी रिटेन किए गए थे। उनकी टीम में श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप, मार्कस स्टोइनिस जैसे प्लेयर्स हैं।
गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल के अलावा 7 विदेशी खिलाड़ियों सहित 20 खिलाड़ी है। उनकी टीम में जोस बटलर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 21 खिलाड़ी है। जिसमें वेंकटेश अय्यर, एनरिच नोर्किया, क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े प्लेयर्स को खरीदा गया है।
5 बार की चैंपियन MI के पास रोहित शर्मा के साथ ही 8 विदेशी खिलाड़ी मिलाकर कुल 23 खिलाड़ियों की ताकत हैं। जिसमें ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स जैसे दिग्गज प्लेयर भी हैं।
नीलामी से पहले केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली आरसीबी के पास अब 8 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 22 खिलाड़ी हैं। जिसमें जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार जैसे प्लेयर शामिल है।