Hindi

10 का दम: कौन हैं अंशुल कम्बोज, जिन्होंने 1 पारी में झटके सभी 10 विकेट

Hindi

हरियाणा के हैं अंशुल कम्बोज

रणजी ट्रॉफी के मैच में हरियाणा के अंशुल कम्बोज ने केरल के खिलाफ पहली पारी में 49 रन देकर सभी 10 विकेट झटक लिए।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

रणजी इतिहास में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने अंशुल

अंशुल कम्बोज रणजी इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले बंगाल के प्रेमंगसु मोहन चटर्जी और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ये कारनामा कर चुके हैं।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

बंगाल के प्रेमंगसु मोहन चटर्जी ने सबसे पहले लिए थे 10 विकेट

बंगाल के प्रेमंगसु मोहन चटर्जी ने 1956-57 सीजन में असम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही वे सभी 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

दूसरी बार राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने रणजी में लिए 10 विकेट

वहीं, 1985-86 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने विदर्भ के खिलाफ मैच की एक पारी में ही सभी 10 विकेट लिए थे।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

कौन हैं अंशुल कम्बोज

हरियाणा के करनाल में पैदा हुए अंशुल कम्बोज अभी सिर्फ 24 साल के हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर, 2000 को हुआ था।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

लगातार 140 KM/H की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं अंशुल

अंशुल कम्बोज राइट हैंड फास्ट बॉलर हैं। अंशुल लगातार 140 KM/H की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर हैं।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

पहली बार कब चर्चा में आए अंशुल कम्बोज

अंशुल कम्बोज उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 2024-25 के दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-C के लिए खेलते हुए एक ही पारी में 8 विकेट लिए थे।

Image credits: Instagram/Anshul Kamboj
Hindi

अंशुल कम्बोज के फेवरेट हैं ग्लैन मैक्ग्राथ

अंशुल कम्बोज को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे ग्लैन मैक्ग्राथ के वीडियो देखना पसंद हैं। अंशुल भी मैक्ग्राथ की तरह ही सीम का इस्तेमाल कर घातक गेंदबाजर करना पसंद करते हैं।

Image credits: Wikipedia

KL राहुल बनने वाले हैं पापा, जानें कब नाना बनने जा रहे सुनील शेट्टी

क्यूटनेस देख दिल हो जाएगा मेल्ट, क्या पहचानें इस स्टार क्रिकेटर को

हार्दिक पांड्या का सुकून: बेटे अगस्त्य संग बिताए खास पल

अजय जडेजा बने सबसे अमीर क्रिकेटर, धोनी और विराट रह गए पीछे