IPL से पहले शादी के बंधन में बंधे धोनी के टीम के धुरंधर- SEE PICS
Cricket Dec 23 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
तुषार देशपांडे की शादी
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने नाभा गद्दामवार नाम की लड़की से महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से शादी की।
Image credits: Instagram
Hindi
तुषार ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीर
तुषार देशपांडे ने अपनी शादी की तस्वीर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा- 21 दिसंबर 2023 को दिलों का आदान-प्रदान, एक नई शुरुआत... जय बजरंग बली।
Image credits: Instagram
Hindi
तुषार और नाभा का लुक
तुषार ने अपनी शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी और सेम साफा बंधा। उन्होंने प्रिंटेड नेहरू जैकेट पहनीं। वहीं, नाभा ने पर्पल बॉर्डर और पल्लू वाली येलो कलर की नऊवारी साड़ी पहनीं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है तुषार और नाभा की जोड़ी
इस तस्वीर में एक साथ ट्विनिंग करते एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे नाभा और तुषार की जोड़ी बेहद क्यूट लग रही हैं। दोनों ने इसी साल जून में सगाई की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कूल से था तुषार को नाभा पर क्रश
रिपोर्ट्स की मानें, तो तुषार और नाभा स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों कॉलेज में भी साथ पढ़ें और यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
Hindi
जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे तुषार
तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स के एक अहम गेंदबाज है। धोनी ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसा रहा तुषार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
तुषार देशपांडे ने 30 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 81 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा लिस्ट ए के 40 मैचों में 51 विकेट वह चटका चुके हैं। 67 t20 मैचों में 99 विकेट उनके नाम है।