Hindi

IPL से पहले शादी के बंधन में बंधे धोनी के टीम के धुरंधर- SEE PICS

Hindi

तुषार देशपांडे की शादी

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने नाभा गद्दामवार नाम की लड़की से महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

तुषार ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीर

तुषार देशपांडे ने अपनी शादी की तस्वीर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा- 21 दिसंबर 2023 को दिलों का आदान-प्रदान, एक नई शुरुआत... जय बजरंग बली।

Image credits: Instagram
Hindi

तुषार और नाभा का लुक

तुषार ने अपनी शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी और सेम साफा बंधा। उन्होंने प्रिंटेड नेहरू जैकेट पहनीं। वहीं, नाभा ने पर्पल बॉर्डर और पल्लू वाली येलो कलर की नऊवारी साड़ी पहनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है तुषार और नाभा की जोड़ी

इस तस्वीर में एक साथ ट्विनिंग करते एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे नाभा और तुषार की जोड़ी बेहद क्यूट लग रही हैं। दोनों ने इसी साल जून में सगाई की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूल से था तुषार को नाभा पर क्रश

रिपोर्ट्स की मानें, तो तुषार और नाभा स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों कॉलेज में भी साथ पढ़ें और यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

Hindi

जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे तुषार

तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स के एक अहम गेंदबाज है। धोनी ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसा रहा तुषार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

तुषार देशपांडे ने 30 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 81 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा लिस्ट ए के 40 मैचों में 51 विकेट वह चटका चुके हैं। 67 t20 मैचों में 99 विकेट उनके नाम है।

Image credits: Instagram

अनुष्का पर भारी रिवाबा का साड़ी लुक, 2023 में छाई 9 क्रिकेटर्स की वाइफ

IPL auction 2024: 10 टीमें 72 खिलाड़ी, किसको मिली कहां जगह- देखें

10 सबसे बड़ी वजह: क्यों आईपीएल में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क

IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, टॉप-5 में नहीं एक भी इंडियन