Hindi

'बेस्ट फादर...', बेटे के साथ हार्दिक की खूबसूरत तस्वीर

Hindi

सुर्खियों में रहते हैं हार्दिक

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आते हैं। हार्दिक के चाहने वाले देश दुनिया में भारी संख्या में हैं।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

2024 रहा हार्दिक के नाम

हार्दिक पांड्या साल 2024 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं। कई चीजों को लेकर वह सुर्खियों में नजर आए हैं।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

पत्नी से हुए अलग

इसी साल पांड्या अपनी एक वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए थे। उनके लिए पल काफी दर्द से भरा हुआ रहा। पत्नी के साथ बेटे से भी उन्हें अलग होना पड़ा।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

बेटे से रहे दूर

हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य को नताशा अपने स्वदेश सर्बिया चली गई थी। 1 महीने के बाद वह फिर वापस भारत लौटीं। इसके बाद हार्दिक ने अपने बेटे से मुलाकात की।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

हार्दिक ने शेयर किया पोस्ट

अब हार्दिक ने अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट में आप और बेटे दोनों एक ही ड्रेस कोड में नजर आ रहे हैं। दोनों का पोज भी सेम है।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

लिखा शानदार कैप्शन

हार्दिक पांड्या ने इस प्यारी सी तस्वीर में शानदार कैप्शन भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि बाप और बेटे एकसाथ चिल करते हुए। दोनों ही कूल दिख रहे हैं।

Image credits: INSTA/hardikpandya93
Hindi

फैंस ने लुटाया प्यार

हार्दिक पांड्या और उनके बेटे की तस्वीर पर फैंस ने भी अपना प्यार दिखाया है। एक यूजर ने उन्हें बेस्ट फादर भी लिखा। और भी कई दोनों को पसंद कर रहे हैं।

Image credits: INSTA/hardikpandya93

Pant vs Head: कौन है मिडिल-ऑर्डर का धुरंधर बल्लेबाज?

खूबसूरती में हीरोइन को पानी पिलाती हैं ऋषभ पंत की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड

जलपरी बनी सारा तेंदुलकर, स्नॉर्कलिंग करती आईं नजर

बचपन में फुटबॉलर बनना चाहते थे अश्विन, जानें उनके बारे 10 खास बातें