टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित सोशल मीडिया पर तब चर्चा में आ गई, जब उनका नाम शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया। दोनों के अफेयर के चर्चे ने खूब सुर्खियां बटोरी।
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
सारा या रिधिमा
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को कभी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ दिया जाता है, तो वहीं कभी उनके अफेयर के चर्चे रिधिमा पंडित के साथ होने लगते हैं।
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
एक इंटरव्यू में हुआ खुलासा
रिधिमा पंडित ने शुभमन गिल के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। उन्होंने अपने और गिल के शादी के बारे में भी जिक्र किया था।
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
रिधिमा ने किया खुलासा
एक पॉडकास्ट के दौरान रिधिमा ने इस चर्चा को लेकर हंसते हुए बोली "ओह माय गॉड, यह रयूमर्स ऐसे लगते हैं कि कभी भी कुछ हो जाए।"
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
गिल को कहा था क्यूट
टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शुभमन गिल को क्यूट जरूर कहा था। लेकिन, अफेयर की अफवाह क्यों आने लगती है? मुझे लगता है इसके पीछे पब्लिक फिगर होना है।
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रिधिमा
टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi
काफी हॉट लगती है टीवी एक्ट्रेस
हॉटनेस के मामले में भी टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित किसी बॉलीवुड हीरोइन से काम नहीं हैं। उनके अंदाज और स्टाइल पर फैंस मर मिटते हैं।