Hindi

हॉटनेस में बी-टाउन हीरोइन को टक्कर देती हैं गिल की रयूमर्ड गर्लफेंड्र

Hindi

चर्चा में आईं रिधिमा पंडित

टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित सोशल मीडिया पर तब चर्चा में आ गई, जब उनका नाम शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया। दोनों के अफेयर के चर्चे ने खूब सुर्खियां बटोरी।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

सारा या रिधिमा

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को कभी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ दिया जाता है, तो वहीं कभी उनके अफेयर के चर्चे रिधिमा पंडित के साथ होने लगते हैं।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

एक इंटरव्यू में हुआ खुलासा

रिधिमा पंडित ने शुभमन गिल के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। उन्होंने अपने और गिल के शादी के बारे में भी जिक्र किया था।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

रिधिमा ने किया खुलासा

एक पॉडकास्ट के दौरान रिधिमा ने इस चर्चा को लेकर हंसते हुए बोली "ओह माय गॉड, यह रयूमर्स ऐसे लगते हैं कि कभी भी कुछ हो जाए।"

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

गिल को कहा था क्यूट

टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शुभमन गिल को क्यूट जरूर कहा था। लेकिन, अफेयर की अफवाह क्यों आने लगती है? मुझे लगता है इसके पीछे पब्लिक फिगर होना है।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रिधिमा

टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: INSTA/ridhimapandit
Hindi

काफी हॉट लगती है टीवी एक्ट्रेस

हॉटनेस के मामले में भी टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित किसी बॉलीवुड हीरोइन से काम नहीं हैं। उनके अंदाज और स्टाइल पर फैंस मर मिटते हैं।

Image credits: INSTA/ridhimapandit

Virat vs Smith: कौन है टेस्ट क्रिकेट में बल्ले का असली सुल्तान?

IPL 2025: आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे ये 5 बड़े खिलाड़ी! CSK से 3 नाम

संजना, अनुष्का या धनश्री किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

Mandhana vs Perry: कौन हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की क्वीन?