Smriti vs Perry: कौन हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की क्वीन?
Cricket Dec 20 2024
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Getty
Hindi
स्मृति मंधाना का खतरनाक फॉर्म
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी स्मृति मंधाना इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी t20i में उन्होंने 77 रन बनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं।
Image credits: Getty
Hindi
एलिस पेरी से मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एलिस पेरी भी स्मृति मंधाना से कम नहीं है। आईए जानते हैं कि t20i में कौन किस पर भारी पड़ता है। दोनों ही अपनी टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं।
Image credits: INSTA/ellyseperry, smriti_mandhana
Hindi
स्मृति मंधाना का T20 करियर
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का T20 शानदार रहा है। उन्होंने कल 148 मुकाबले खेले हैं और 29.38 की औसत से 3761 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एलिस पेरी का T20 करियर
एलिस पेरी अपनी टीम की एक महान ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 162 t20i मैच खेला है, जिसमें 3.16 की औसत से 2088 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
स्मृति का T20 हाइएस्ट स्कोर
148 मुकाबले खेलने के बाद स्मृति मंधाना ने एक भी T20 शक नहीं जड़ा है। उनका उच्च व्यक्तिगत स्कोर 87 रन है। वह 123.27 कैसे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पेरी का T20 हाईएस्ट स्कोर
एलिस पेरी ने T20 में 116.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका उच्च व्यक्ति स्कोर 75 रन है। वह अच्छी गेंदबाजी भी करती हैं और इस फॉर्मेट में 126 विकेट उनके नाम है।
Image credits: Getty
Hindi
आरसीबी के लिए खेलती हैं WPL
स्मृति मंधाना और एलिस पेरी दोनों ही वूमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलती हैं। साल 2024 में टीम को उन्होंने चैंपियन भी बनाया था।