CSK को मिली शर्मनाक हार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, घर में कटवाई नाक
Hindi

CSK को मिली शर्मनाक हार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, घर में कटवाई नाक

CSK की हार
Hindi

CSK की हार

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें CSK को 8 विकेट से हार मिली।

Image credits: ANI
ये 5 खिलाड़ी बने विलेन
Hindi

ये 5 खिलाड़ी बने विलेन

चेन्नई को मिली पांचवीं हार के पीछे इन 5 खिलाडियों का सबसे रोल रहा है। आईए हम आपको बताते हैं, कि विलेन वो कौन से प्लेयर्स हैं।

Image credits: ANI
रचिन रविंद्र
Hindi

रचिन रविंद्र

इस लिस्ट में नंबर 1 पर रचिन रविंद्र हैं। उन्होंने 9 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए और टीम को शुरुआती ओवर में ही मुश्किल में डाल दिया।

Image credits: ANI
Hindi

डेवोन कॉन्वे

डेवोन कॉन्वे सीएसके की हार के दूसरे सबसे बड़े दुश्मन बने हैं। इस ओपनर बल्लेबाज ने केवल 12 रन बनाए और टीम को मजधार में छोड़ दिया।

Image credits: ANI
Hindi

राहुल त्रिपाठी

एक बार फिर से राहुल त्रिपाठी का बल्ला नहीं चला और हड़बड़ी में वो 16 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऋतुराज की जगह उन्हें मौका मिला।

Image credits: ANI
Hindi

विजय शंकर

विजय शंकर को शुरुआत भी मिली और उनका 2 कैच भी छूटा, लेकिन उसके बावजूद भी वो केवल 29 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने।

Image credits: ANI
Hindi

दीपक हुडा

दीपक हुडा को बतौर इंपैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वो बिना खाता खोले ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए।

Image credits: x/Aufridi Chumtya

IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले 5 युवा भारतीय खिलाड़ी

MS Dhoni ब्रांड एंडोर्समेंट से कितने करोड़ रुपए कमाते हैं?

कातिलाना अदाओं से कहर ढाती हैं पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड, देखें 5 किलर तस्वीरें

मुझसे शादी करोगी..., सानिया मिर्जा को खुलेआम किसने किया प्रपोज? नए पोस्ट ने मचाई सनसनी