चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें CSK को 8 विकेट से हार मिली।
चेन्नई को मिली पांचवीं हार के पीछे इन 5 खिलाडियों का सबसे रोल रहा है। आईए हम आपको बताते हैं, कि विलेन वो कौन से प्लेयर्स हैं।
इस लिस्ट में नंबर 1 पर रचिन रविंद्र हैं। उन्होंने 9 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए और टीम को शुरुआती ओवर में ही मुश्किल में डाल दिया।
डेवोन कॉन्वे सीएसके की हार के दूसरे सबसे बड़े दुश्मन बने हैं। इस ओपनर बल्लेबाज ने केवल 12 रन बनाए और टीम को मजधार में छोड़ दिया।
एक बार फिर से राहुल त्रिपाठी का बल्ला नहीं चला और हड़बड़ी में वो 16 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऋतुराज की जगह उन्हें मौका मिला।
विजय शंकर को शुरुआत भी मिली और उनका 2 कैच भी छूटा, लेकिन उसके बावजूद भी वो केवल 29 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने।
दीपक हुडा को बतौर इंपैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वो बिना खाता खोले ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए।