ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बाद वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगले वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे। वह भी अगला वर्ल्ड कप भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। और उससे पहले ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है, लेकिन सीजन तक वह 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे पर कहा जा रहा है कि अगला वर्ल्ड कप वह भी भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड टीम के शानदार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए अगला वर्ल्ड कप वह खेलते नजर नहीं आएंगे।
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से बेहतरीन लय में नजर आ रहा है, लेकिन उनकी उम्र 33 साल हो गई और अगले वर्ल्ड कप में वह भी भारतीय टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले ही संकेत दे दिया था कि वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस बार उन्होंने सबसे ज्यादा चार शतक अपने नाम किए।
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की उम्र भी 36 साल हो गई है ऐसे में वर्ल्ड कप का अगला एडिशन खेलना उनके लिए मुश्किल है।