मो. शमी ने कहा कि कल कि हमारा दिन नहीं था लेकिन टूर्नामेंट में लोगों के सपोर्ट के लिए शुक्रिया। विशेष रूप से पीएम मोदी को धन्यवाद जो हमारे ड्रेसिंग रूम आए।हम जल्द बाउंस बैक करेंगे।
टीम इंडिया की वनडे वर्ल्डकप 2023 में हार के बाद पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों को सांत्वना दी। रविंद्र जडेजा ने फोटोज शेयर की हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा दर्शकों ने मैच देखा। हार के बाद फैंस निराश जरूर हुए लेकिन टीम इंडिया का जमकर सपोर्ट भी किया।
वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल में हार के बाद खिलाड़ियों की निराशा साफ झलकी। लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को सपोर्ट करके इस हार गम कम किया।
भारत ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 का टारगेट रखा लेकिन ऑस्ट्रलिया 6 विकेट से जीत गई। बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई।
दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाकर मैच में जान फूंक दी। लेकिन बाद के कंगारू बल्लेबाजों ने लंबी साझेदारी कर मैच जीत लिया।
हार के बाद हताश दिख रहे विराट कोहली से मिलने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैक्सवेल पहुंचे। मैक्सवेल ने गिफ्ट के तौर पर विराट कोहली की टीशर्ट भी ली। दोनों गले मिले।
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। विराट कोहली ने फाइनल में हाफ सेंचुरी जड़ी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अपनी टीम को नहीं जिता पाए। हार के बाद रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए।
फाइनल मैच में विकेट संभालते हुए केएल राहुल ने 66 रन बनाए लेकिन 107 गेंद खेल गए। राहुल की यह धीमी पारी भारत की हार का एक कारण बनी। वे भी निराश हुए।
भाारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए। शमी को गोल्डेन बॉल का पुरस्कार दिया गया।
वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6ठीं बार विश्व चैंपियनशिप जीती है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से भारत को हरा दिया।