रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर मैच जीत लिया।
WC 2023 में ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार खिलाड़ी मैक्सवेल का दोहरा शतक हमेशा याद रखा जाएगा, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। अपनी इनिंग में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के ही एक और खिलाड़ी मिशेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ 132 गेंद में नाबाद 177 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए।
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंद में 174 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए।
WC 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज है, उन्होंने इस सीजन चार शतक लगाए। वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (5) के नाम दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंद में 163 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ 121 गेंदों में 152 रन की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 3 छक्के लगाए।
ICC वनडे वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाला रहा। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 50वां शतक ठोका।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी के लिए भी याद रखा जाएगा, उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार पांच विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट अपने नाम किए।