Hindi

दीप्ति शर्मा को बीसीसीआई से कितने रुपए फीस लेती हैं?

Hindi

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है। तिरुवनंतपुरम का मैदान उनके लिए एक यादगार सपने जैसा बन गया।

Image credits: X@BCCI
Hindi

श्रीलंका के खिलाफ झटके विकेट

श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Image credits: X@BCCI
Hindi

बना डाला विश्व रिकॉर्ड

इसी के साथ दीप्ति ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 1100 रन भी बना लिए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

Image credits: Getty
Hindi

मेंस और विमेंस दोनों में आगे

दीप्ति शर्मा मेंस और विमेंस दोनों मामलों में नंबर वन बन गए हैं। अभी तक कोई भी ऐसा ऑलराउंडर नहीं है, जिसने टी20i में 150 विकेट और 1000+ रन बनाए हों।

Image credits: Instagram/officialdeeptisharma
Hindi

दीप्ति शर्मा की कमाई

इसके अलावा दीप्ति शर्मा क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कमाई के मामले में सुपरहिट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में उनकी कुल संपत्ति 8 से 10 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram/officialdeeptisharma
Hindi

कहां से होती है कमाई

दीप्ति की कमाई का जरिए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL), यूपी वॉरियर्स से 2.6 करोड़, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट है। यूपी पुलिस में DSP हैं।

Image credits: Instagram/officialdeeptisharma
Hindi

BCCI से सालाना कमाई

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा प्यूमा और थम्सअप जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एंडोर्समेंट करती हैं। उन्हें बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से सालान 50 लाख रुपए मिलते हैं।

Image credits: Instagram/officialdeeptisharma

विराट कोहली की पिछली 5 भयानक पारियां, प्रचंड फॉर्म में हैं 'किंग'

हुस्न की परी हैं इस वेस्टइंडीज क्रिकेटर की पत्नी, 5 तस्वीरें देख कहेंगे-QUEEN!

आईपीएल 2026 में RCB के 5 ट्रंप कार्ड कौन होंगे?

सारा तेंदुलकर का पहला प्यार कौन था? नाम जानकर कहेंगे- 'Oh no'