धनश्री वर्मा के इस 5 लुक्स में गिराएं बिजलियां, ऑफिस वाले करेंगे तारीफ
Cricket Jan 09 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:INSTAGRAM OWN
Hindi
सुर्खियों में धनश्री वर्मा
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया में चारों तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
हरेक ड्रेस में लगती हैं बवाल
धनश्री वर्मा हर एक कपड़ों में बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। यदि आप भी उनकी तरह ऑफिस की क्वीन लगा चाहती हैं, तो आप इस सेलिब्रिटी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
शूट में लगेंगी अप्सरा
यदि आप अपने ऑफिस में अप्सरा जैसी दिखना चाहती हैं, तो धनश्री के जैसे इस सूट को आप ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रेस में आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
साड़ी में दिखेंगी हसीना
धनश्री के इस साड़ी लोक को आप भी ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रेस अप में आप अपने ऑफिस किसी हसीना से काम नहीं लगेंगी। आपके कलीग्स तारीफ करने से नहीं थकेंगे।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
मॉडर्न लुक में गिराएं बिजलियां
आप अपने ऑफिस में मॉडर्न लुक अपना कर बिजलियां गिराना चाहते हैं, तो धनश्री के इस लोक को आजमा सकते हैं। ऑफिस वाले तारीफ के पुल बांधते फिरेंगे।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
गुलाबी रंग में दिखाएं जलवे
धनश्री के इस ड्रेस को एक बार धारण करने के बाद आप अपने दफ्तर में जलवे बिखेर देंगे। आप भी इस सेलिब्रिटी की तरह एकदम अलग दिखाई देंगे।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
स्पेशल मोमेंट पर लूटें महफिल
आप अपने दफ्तर में किसी स्पेशल मोमेंट पर महफिल लूटना चाहते हैं, तो धनश्री के इस व्हाइट रंग के साड़ी को ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रेसअप में आप परी दिखेंगी।