Hindi

30 हजार पेंशन पर गुजारा कर रहे कांबली, सचिन को लेकर कही ये बात

Hindi

लंबे समय से बीमार चल रहे विनोद कांबली

भारतीय टीम के क्रिकेटर रहे विनोद कांबली लंबे समय से बीमार हैं। कुछ दिनों पहले सचिन के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सचिन उनसे हाथ छुड़ाते नजर आए थे।

Image credits: Social media
Hindi

30 हजार महीना पेंशन पर दिन काट रहे कांबली

बता दें कि कांबली लंबे समय से सिर्फ BCCI से मिल रही 30 हजार रुपए महीना पेंशन पर अपने दिन काट रहे हैं। कांबली का कहना है कि फिलहाल उनकी इनकम का जरिया यही है।

Image credits: Social media
Hindi

कभी खाना तक नहीं होता था नसीब

कांबली ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने गरीबी देखी है। कई बार तो मुझे खाना तक नसीब नहीं होता था। मैं शारदा आश्रम स्कूल जाता था जहां टीम में शामिल होने की वजह से मुझे खाना मिलता था।

Image credits: Social media
Hindi

दोस्त सचिन को लेकर क्या बोले कांबली?

कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया ने सचिन को लेकर कहा- उन्होंने एक बार हमारे बच्चों की स्कूल फीस भेजी थी, लेकिन हमने लौटा दी थी। हमारा घर चल रहा है। मैं किसी से भीख नहीं मांग रहा।

Image credits: Social media
Hindi

सचिन से अपनी तुलना पर क्या बोले कांबली

वहीं, कांबली ने सचिन के साथ अपनी तुलना पर कहा- उसका और मेरा गेम अलग है। मैंने फर्स्ट क्लास खेला है। मैं पहली बॉल में छक्का मारता था। सचिन ये नहीं कर सकता था, वो डिफेंड करता था।

Image credits: Social media
Hindi

मनमुटाव के सवाल पर कांबली ने क्या कहा?

सचिन से मनमुटाव के सवाल पर कांबली कहते हैं- हम दोनों शिवाजी पार्क में साथ खेले हैं। हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है।

Image credits: Social media
Hindi

मैं अब उससे कोई उम्मीद नहीं करता...

विनोद कांबली ने आखिरी बार 2019 में मुंबई टी-20 लीग में एक टीम की कोचिंग की थी। तब कांबली ने तेंडुलकर को लेकर कहा था- उसे सब मालूम है, लेकिन मैं अब उससे कोई उम्मीद नहीं करता।

Image credits: Social media
Hindi

वो मेरा अच्छा दोस्त, उसने हमेशा मदद की

कांबली ने कहा था- सचिन ने मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल एकेडमी) का काम दिया था। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, उसने हमेशा मेरी मदद की है।

Image credits: Social media
Hindi

कैसा रहा विनोद कांबली का क्रिकेट करियर

कांबली के करियर की बात करें तो उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन बनाए। वहीं 104 वनडे मैचों में उन्होंने 2477 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 4 जबकि वनडे में 2 शतक लगाए हैं।

Image credits: Social media

शुभमन गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महीने में कमाती हैं लाखों

सारा तेंदुलकर ने करवाया हेयरकट, नए लूक में लग रहीं क्वीन

किस सेलिब्रिटी के साथ चल रहा है धनश्री वर्मा का लव अफेयर?

हॉट अवतार से पानी में आग लगाती हैं चहल की पत्नी धनश्री वर्मा