Hindi

किस सेलिब्रिटी के साथ चल रहा है धनश्री वर्मा का लव अफेयर?

Hindi

चहल-धनश्री के बीच तलाक?

कुछ समय से मीडिया में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के डाइवोर्स की खबरें तेजी से फैल रही हैं। माना जा रहा है, कि दोनों जल्द ही सेपरेट होने का फैसला कर सकते हैं।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

चहल के दोस्त संग जुड़ा नाम

दोनों की तलाक के अटकलों के बीच अब एक नए सख्श का नाम सामने आ रहा है। यह कोई और नहीं, बल्कि क्रिकेटर के साथ खेलने वाले दोस्त ही हैं।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

नए क्रिकेटर संग जुड़ने की खबर

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अब धनश्री का नाम नेटीजंस क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ रहे हैं। कई मौके पर दोनों को साथ भी देखा गया है।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

श्रेयस के साथ किया है डांस

धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ एक वीडियो में डांस करती हुई भी नजर आई थीं। जिसके बाद लोगों ने युजवेंद्र चहल को जमकर ट्रोल किया।

Credits: INSTAGRAM
Hindi

कब किया था पोस्ट?

क्रिकेटर अय्यर के साथ चहल की पत्नी धनश्री ने डांस का वीडियो साल 2021 में ही अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

अय्यर के बहन की अच्छी दोस्त

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा धनश्री की क्लोज फ्रेंड मानी जाती हैं। उनकी तरह वह भी एक कोरियोग्राफर हैं, जो कई बार साथ में डांस परफॉर्म कर चुकी हैं।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

लेकिन श्रेयस के साथ धनश्री क्यों?

धनश्री वर्मा को अय्यर के साथ दिखने का एक बहुत बड़ा कारण उनकी बहन के साथ दोस्ती भी है। कई समारोह में दोनों को एक साथ देखा गया है।

Image credits: instagram

हॉट अवतार से पानी में आग लगाती हैं चहल की पत्नी धनश्री वर्मा

स्मृति मंधाना को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, नए साल का मिला तोहफा

सारा तेंदुलकर की इन 7 आउटफिट में लगेंगी किलर, ऑफिस वाले करेंगे तारीफ

ईशान किशन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड का किलर लुक देख छूट जाएंगे पसीने