Hindi

फटे जूतों में खेला-ब्रेड से मिटाई भूख, हैरानी भरा है यशस्वी का स्ट्रगल

Hindi

यशस्वी जायसवाल का स्ट्रगल

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर बन चुके यशस्वी जायसवाल मुंबई में पिता के साथ पानी पूरी बेचते थे। लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जूनून ने उन्हें कामबायी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।

Image credits: insta
Hindi

यशस्वी जायसवाल का डेब्यू धमाका

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया। 170 रनों की धमाकेदार पारी से उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है।

Image credits: insta
Hindi

यशस्वी ने आईपीएल में मचाया गदर

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गजब की पारियां खेलीं। सेंचुरी, हाफ सेंचुरी के अलावा यशस्वी ने चौके-छक्के का भी रिकॉर्ड बनाया।

Image credits: twitter
Hindi

दोस्तों से यशस्वी का कैसा रिश्ता

संघर्ष के दिनों को याद करते हुए यशस्वी ने बताया कि जब उनके पास पैसे नहीं होते तो वे दोस्तों के साथ खाने चले जाते। कई बार बेइज्जती भी होती लेकिन यशस्वी यह गम पी जाते थे।

Image credits: insta
Hindi

कौन है यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का जन्म यूपी के भदोही जिले में सुरियांवा में हुआ। गरीब परिवार में पैदा हुए यशस्वी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था।

Image credits: inta
Hindi

यशस्वी ने कैसे किया संघर्ष

पिता के साथ पानी पूरी का ठेला लगाने वाले यशस्वी के पास जूते और किट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। कई बार तो उन्हें एक ब्रेड से ही गुजारा करना पड़ता था।

Image credits: insta
Hindi

टेंट में गुजारी रातें प्रैक्टिस नहीं छोड़ी

यशस्वी के पास स्टेडियम हॉस्टल के पैसे नहीं थे वे टेंट में रहकर प्रैक्टिस करते थे। बारिश में टकपते पानी से नींद भले ही टूट जाए, यशस्वी के प्रैक्टिस का सिलसिला नहीं टूटा।

Image credits: insta
Hindi

आईपीएल से यशस्वी की पहचान

अभी तक आईपीएल से ही यशस्वी जायसवाल को पहचान मिली। लेकिन अब वे टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं और वर्ल्ड क्रिकेट पर छाने को तैयार हैं।

Image credits: insta
Hindi

टीम इंडिया में यशस्वी का फ्यूचर

यशस्वी जायसवाल जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम इंडिया में उनका भविष्य बेहद सुनहरा दिखाई दे रहा है। आज अपने संघर्ष के दम पर यशस्वी मंजिल की तरफ बढ़े हैं।

Image credits: twitter

यशस्वी जायसवाल ही नहीं 17 भारतीय खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक

फिल्मों में हाथ आजमा चुके है ये 10 क्रिकेटर, सिक्सर किंग भी शामिल

जर्सी नंबर 7 के वह 7 फैसले जो बन गए 'मास्टर स्ट्रोक'

परफेक्ट Father-daughter Goal देती है जीवा और धोनी की ये 10 फोटो