टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर बन चुके यशस्वी जायसवाल मुंबई में पिता के साथ पानी पूरी बेचते थे। लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जूनून ने उन्हें कामबायी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया। 170 रनों की धमाकेदार पारी से उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है।
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गजब की पारियां खेलीं। सेंचुरी, हाफ सेंचुरी के अलावा यशस्वी ने चौके-छक्के का भी रिकॉर्ड बनाया।
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए यशस्वी ने बताया कि जब उनके पास पैसे नहीं होते तो वे दोस्तों के साथ खाने चले जाते। कई बार बेइज्जती भी होती लेकिन यशस्वी यह गम पी जाते थे।
यशस्वी जायसवाल का जन्म यूपी के भदोही जिले में सुरियांवा में हुआ। गरीब परिवार में पैदा हुए यशस्वी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था।
पिता के साथ पानी पूरी का ठेला लगाने वाले यशस्वी के पास जूते और किट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। कई बार तो उन्हें एक ब्रेड से ही गुजारा करना पड़ता था।
यशस्वी के पास स्टेडियम हॉस्टल के पैसे नहीं थे वे टेंट में रहकर प्रैक्टिस करते थे। बारिश में टकपते पानी से नींद भले ही टूट जाए, यशस्वी के प्रैक्टिस का सिलसिला नहीं टूटा।
अभी तक आईपीएल से ही यशस्वी जायसवाल को पहचान मिली। लेकिन अब वे टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं और वर्ल्ड क्रिकेट पर छाने को तैयार हैं।
यशस्वी जायसवाल जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम इंडिया में उनका भविष्य बेहद सुनहरा दिखाई दे रहा है। आज अपने संघर्ष के दम पर यशस्वी मंजिल की तरफ बढ़े हैं।