पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की शादी, कौन हैं ये
Cricket Jan 30 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने की दूसरी शादी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने दूसरी शादी कर ली है। खास ये है कि अरुण दूसरी शादी अपने से 28 साल छोटी लड़की से की है।
Image credits: social media
Hindi
अरुण और बुलबुल साहा फ्रेंड की पार्टी में मिले थे
अरुण लाल और बुलबुल साहा काफी दिनों से फ्रेंड थे। दोनों एक फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं फिर 2022 में शादी करने का निर्णय लिया और सात फेरे लिए।
Image credits: social media
Hindi
हनीमून मनाने के लिए कोच पद भी छोड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने बंगाल रणजी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि हनीमून मनाने जाने के लिए उन्होंने कोच पद छोड़ दिया था।
Image credits: social media
Hindi
अरुण लाल ने पहली पत्नी से तलाक के बाद की है शादी
अरुण लाल ने पहली पत्नी से तलाक के बाद बुलबुल साहा से शादी की है। उनकी पहली पत्नी का नाम रीना है।
Image credits: social media
Hindi
अरुण लाल ने 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने कुल 729 और वन डे में कुल 122 रन बनाए हैं।
Image credits: social media
Hindi
अरुण लाल में करिअर में लगाया एकमात्र अर्धशतक
पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने अपने पूरे टेस्ट और वनडे करिअर में सिर्फ एक ही अर्ध शतक लगाया है। उनका अधिकतम स्कोर 93 रन है।