Hindi

इस प्लेयर ने लगाया था T-20 मैच का पहला शतक, देखें कौन है ये

Hindi

ईयान हार्वे ने टी-20 फॉर्मेट में बनाई थी पहली सेंचुरी

बल्लेबाज ईयान हार्वे ने टी-20 मैच फॉर्मेट में इतिहास का पहले शतक लगाया था। 

Image credits: social media
Hindi

2003 में टी20 मुकाबले में ग्लास्टशायर से खेली शतकीय पारी

2003 में वॉर्किशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच बर्मिंघम में खेले गए T20 मुकाबले में ईयान हार्वे ग्लॉस्टशायर की तरफ से खेलते हुए शतक बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

50 गेंदों में हार्वे ने जड़ा था शतक

2003 में वॉर्किशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच मैच में ग्लास्टरशायर से खेलते हुए हार्वे ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन बनाए थे। इसमें 13 चौके और 4 छक्के लगाए थे। 

Image credits: social media
Hindi

ईयान हार्वे ने 73 वनडे इंटरनेशनल भी खेले

ईयान हार्वे का इंटरनेशनल करिअर भी अच्छा रहा। हार्वे ने 73 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले। वह डे उन्होंने कुल 715 रन बनाए थे।

Image credits: social medai
Hindi

ईयान हार्वे ने कुल 85 विकेट भी लिए

ईयान हार्वे कुल 73 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईयान हार्वे बेहतरीन ऑलराउंडर

ईयान हार्वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका करिअर शानदार रहा है। 

Image credits: social media

क्रिकेट पिच पर क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, 34 की उम्र में हुई मौत

सूट बूट में माही का लुक देखकर बड़े-बड़े एक्टर भी हो जाएंगे फेल

SUPER GLAMOROUS है साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ

IND vs SA: 5 प्वाइंट्स में जानें, भारत ने केपटाउन में कैसे जीता टेस्ट