यह घटना नोएडा में कॉर्पोरेट लीग मैच के दौरान की है, जहां पर 34 वर्षीय विकास नेगी सात रन पर बैटिंग कर रहे थे और रन लेते हुए ही वह जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
14वें ओवर में विकास नेगी और उमेश कुमार बैटिंग कर रहे थे। उमेश ने चौका लगाया तो विकास उन्हें बधाई देने के लिए आए और दोनों ने अपना बैट टकराया, लेकिन इसके बाद ही विकास पिच पर गिर गए।
पिच पर बल्लेबाजी करते हुए जमीन पर गिरे विकास को उनके टीम के खिलाड़ी ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
विकास नेगी को नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
विकास नेगी 34 वर्षीय इंजीनियर है, जो क्रिकेट भी खेलते हैं और मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह नोएडा में S&B इंडिया एनुअल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे।
कम उम्र में युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा लाइफस्टाइल के चलते बढ़ रहा है। बाहर खाने पीने की आदत, शारीरिक और मानसिक तनाव, धूम्रपान जैसी समस्या हार्ट अटैक को बढ़ावा देती है।
एथलीट्स और क्रिकेटर्स तो फिजिकली फिट होते हैं, लेकिन कई बार इंटेंस वर्कआउट करने के कारण हार्ट तेजी से पंप होने लगता है और इसके कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं।
पिछले कुछ समय में कई क्रिकेटर्स को हार्ट अटैक आ चुका है, जिसमें वर्कआउट करने के दौरान सौरव गांगुली से लेकर कपिल देव को भी हार्ट अटैक हो चुका है।