Hindi

10 साल की उम्र में पड़ता था मिर्गी का दौरा, जानें उथप्पा का करियर

Hindi

उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ वारंट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। उनके ऊपर सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने मामला दर्ज कराया है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएफ घोटाले का आरोप

इस कंपनी के कर्मचारियों ने क्रिकेटर के ऊपर प्रोविडेंट फंड में 23 लख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। अब उथप्पा के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Image credits: Getty
Hindi

उथप्पा ने बदला था धर्म

रॉबिन उथप्पा के पिता हिंदू और मां ईसाई हैं। 25 साल तक वह हिंदू थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। उनकी बहन ने भी इसी धर्म को अपनाया।

Image credits: INSTA/robinaiyudauthappa
Hindi

10 साल की उम्र में पड़ता था दौरा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जब 10 साल की आयु के थे, तब उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ता था। इलाज के चलते उनका मेटाबॉलिज्म रेट भी बढ़ गया था। 20 साल बाद इस पर काबू पाया।

Image credits: Getty
Hindi

कौन थे बैटिंग कोच?

एक अच्छे बल्लेबाज बनने के लिए रॉबिन उथप्पा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे को बैटिंग कोच रखा था। हर जगह हुआ वह उसके उनके जाते थे।

Image credits: INSTA/robinaiyudauthappa
Hindi

कौन-सा साल करना लकी?

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के लिए साल 2013-14 अच्छा रहा था। इस साल कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और ईरानी ट्रॉफी के साथ KKR लिए आईपीएल जीता।

Image credits: INSTA/robinaiyudauthappa
Hindi

पिता रह चुके इंटरनेशनल हॉकी रेफरी

रॉबिन उथप्पा के पिता का नाम वेणु उथप्पा है। वह एक इंटरनेशनल हॉकी रेफरी रह चुके हैं। कर्नाटक हॉकी एसोसिएशन की वह अध्यक्ष भी रहे हैं।

Image credits: INSTA/robinaiyudauthappa

पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड अपने हॉट लुक से पानी में लगाती हैं आग!

रोहित ने अपनी बीवी के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, शेयर की तस्वीरें

हॉटनेस में बी-टाउन हीरोइन को टक्कर देती हैं गिल की रयूमर्ड गर्लफेंड्र

Virat vs Smith: कौन है टेस्ट क्रिकेट में बल्ले का असली सुल्तान?