हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वह चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
बॉयफ्रेंड के साथ आईं नजर
नताशा स्टेनकोविक अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक के साथ नजर आईं हैं। कई फैंस एलिक को नताशा का बॉयफ्रेंड भी बताते हैं। दोनों हमेशा साथ रहते हैं।
Image credits: own instagram
Hindi
फैंस ने लगाई क्लास
इसी बीच फैंस ने हार्दिक की एक्स वाइफ को दूसरे के साथ देख क्लास लगानी शुरू कर दी है। एक से बढ़कर एक बड़े सवाल पूछने में लगे हुए हैं।
Image credits: own instagram
Hindi
किसने क्या कहा?
एक यूजर ने नताशा को दूसरे लड़के के साथ देख कमेंट बॉक्स में लिखा है कि 'नताशा तुम बेकार हो, हार्दिक भाई हमारे सही थे।"
Image credits: own instagram
Hindi
हमेशा अपने दोस्त के साथ...
नताशा स्टेनकोविक हमेशा अपने इस दोस्त अलेक्जेंडर एलिक के साथ देखी जाती हैं। वह अक्सर कभी जिम में तो कभी सड़कों पर स्पॉट होती हैं।
Image credits: own instagram
Hindi
शेयर करती हैं तस्वीरें
इस दौरान हार्दिक की एक्स वाइफ अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। उनके पोस्ट पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं।
Image credits: own instagram
Hindi
कितने हैं फॉलोवर्स?
नताशा को उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो 380 लोगों को फॉलो कर रही हैं। उनके कुल पोस्ट भी 1644 है।