कोहली का यह हाई-एंड रेस्टोरेंट चेन मेट्रो शहरों में लाजवाब फूड के लिए फेमस है। ये सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि कोहली की लाइफस्टाइल का फ्लेवर है। दिल्ली से पुणे तक फैला है।
Virat का यह कपड़ों का ब्रांड उन यूथ को टारगेट करता है जो ट्रेंड नहीं, अपना स्टाइल बनाते हैं। Rebel Thinking और Bold Dressing इस ब्रांड की पहचान है, जैसे खुद कोहली।
Anjana Reddy के साथ किंग कोहली ने इस यूथ-फोकस्ड फैशन कंपनी में दांव लगाया,जो अब हॉट ब्रांड बन चुका है। ये स्टाइल के साथ एटीट्यूड भी बेचता है।
दिल्ली का यह स्टार्टअप किंग कोहली के इंवेस्टमेंट के बाद अब नेशनल ब्रांड बन चुका है। Flavored, Trendy और Ready-to-Drink कॉफी यंग इंडिया की पसंद बन चुकी है।
जिम को लेकर कोहली कितने सीरियस हैं, ये हम सबको पता है। अब उन्होंने अपना खुद का फिटनेस ब्रांड खड़ा कर लिया है- टेक बेस्ड जिम्स और फिटनेस सेंटर खोलकर, वो फिटनेस को स्केल कर रहे हैं।
अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ विराट ने इस डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी में इन्वेस्ट किया है। तेज, आसान और भरोसेमंद Digit ने इंश्योरेंस को Gen Z फ्रेंडली बना दिया है।
विराट कोहली Mobile Premier League में सिर्फ ब्रांड एंबेसडर नहीं, गेमिंग कल्चर का फेस भी बन गए हैं। MPL को Esports की मेनस्ट्रीम में लाने में कोहली का अहम रोल रहा है।
Puma से नाता तोड़ने के बाद अब Agilitas में विराट खुद इन्वेस्टर और को-क्रिएटर बन चुके हैं। ये Make in India स्पोर्ट्सवियर ब्रांड है जो कोहली को फैशन और आत्मनिर्भरता का फेस बनाता है।