Hindi

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका में अपने बल्ले से मचाई सनसनी

Hindi

स्मृति मंधाना का गरजा बल्ला

स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर जमकर गरजा है और उन्होंने सामने वाली टीम पर अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाया है।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

क्या किया स्मृति ने?

स्मृति मंधाना ने विमेंस त्रिकोणीय सीरीज 2025 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है और मैदान पर इतिहास रच दिया है।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

स्मृति का शानदार शतक

श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रनों की तूफानी पारी खेली है। शुरुआत में ही वो लय में दिख रही थीं।

Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi

बाउंड्री की लगाई झड़ी

कोलंबो के मैदान पर स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से बाउंड्री की झड़ी लगा दी। उन्होंने कुल 15 चौके और 2 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट भी 100+ का रहा।

Image credits: X/
Hindi

किसने किया स्मृति को आउट?

116 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना को काफी संघर्ष के बाद देवमी विहंगा ने अंत में जाकर और किया।

Image credits: X/ BCCI Women
Hindi

ODI में शतकों का अंबार

इसी के साथ स्मृति मंधाना के अब ODI में 11 शतक हो चुके हैं। भारतीय महिला क्रिकेट में यहां तक पहुंचने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Image credits: X/VIKAS
Hindi

कैसा है ODI करियर?

स्मृति मंधाना ने इस मैच से पहले कुल 101 ODI मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 45.86 की शानदार औसत से 4357 रन बनाई हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 136 रन है।

Image credits: X/Sujeet Rajput🚩(सनातनी🚩 )

Mothers Day 2025: 5 स्टार भारतीय क्रिकेटर्स की मां संग खूबसूरत Pics

चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने काटा बवाल

IPL सस्पेंड होने पर SRH की मालकिन काव्या मारन का बड़ा फैसला

IPL 2025 सस्पेंड होने तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज