IPL सस्पेंड होने पर SRH की मालकिन काव्या मारन का बड़ा फैसला
Cricket May 10 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:x
Hindi
IPL 2025 हुआ सस्पेंड
भारत और पाकिस्तान के बीच खराब हालात के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया। सीजन में कई मुकाबले बचे हुए थे।
Image credits: ANI
Hindi
काव्या मारन का बड़ा फैसला
IPL रुकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन एक बड़ा लिया है। उन्होंने फैंस के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है।
Image credits: ANI
Hindi
SRH का नहीं हुआ मैच
काव्या की टीम SRH का मुकाबला 10 मई को KKR के साथ था, जो सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में उन्होंने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
Image credits: x
Hindi
पैसे देंगी वापस
ऐसे में काव्या मारन ने टूर्नामेंट बंद होने के बाद मैच में टिकट का पैसा पूरा रिफंड कर देगी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी है।
Image credits: ANI
Hindi
SRH फ्रेंचाइजी ने क्या कहा?
फ्रेंचाइजी ने कहा कि "मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव के लिए रोक दिया गया है। टिकट रिफंड की जानकारी जल्द मिलेगी।"
Image credits: ANI
Hindi
SRH का भारतीय सेना को सलाम
पाकिस्तान से युद्ध के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय सेना के हौसले को बढ़ाया है। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के जरिए आर्म्ड फोर्सेज को सलाम किया है।
Image credits: ANI
Hindi
SRH प्लेऑफ से बाहर
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। 11 मैचों में टीम को केवल 3 में जीत मिली है, जबकि 7 में हार मिली, जबकि 1 बारिश की भेंट चढ़ गया।