Hindi

स्मृति मंधाना के बाद अब इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास

Hindi

स्मृति मंधाना का जलवा

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना क्रिकेट में अपना जलवा इस समय जमकर बिखेर रही हैं। उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

स्मृति के अलावे कौन?

लेकिन, स्मृति के अलावा भी एक ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगह को हैरान कर दिया है।

Image credits: ANI
Hindi

जेमिमा रॉड्रिग्स ने लगाया शतक

दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी जेमिमा रॉड्रिग्स ने त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया।

Image credits: Insta/jemimahrodrigues
Hindi

जेमिमा का नया रिकॉर्ड

इस शतक के साथ जेमिमा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह महिला ODI इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से अधिक शतक जड़ने वाली सातवीं भारतीय बनीं।

Image credits: Insta/jemimahrodrigues
Hindi

किसकी बराबरी की?

जेमिमा ने इस शतक के साथ थिरुष कामिनी की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2 शतक लगाया है। अब जेमिमा के नाम भी 2 हो चुकी है।

Image credits: Insta/jemimahrodrigues
Hindi

जेमिमा का सबसे तेज शतक

इतना ही नहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स भारतीय महिला क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्होंने 89 गेंदों पर शतक लगाया।

Image credits: Insta/jemimahrodrigues
Hindi

तेज शतक में कौन आगे?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से सबसे ODI शतक लगाने वाली खिलाड़ी का नाम स्मृति मंधाना है। जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर इतिहास रचा था।

Image credits: Insta/indiancricketteam

धनश्री वर्मा की इस हरकत से चहल के फैंस हुए नाराज

कभी न भूल पाएंगे रोहित शर्मा की ये 5 टेस्ट पारियां

शुभमन गिल पर आया इस खूबसूरत हसीना का दिल

IPL 2025: पावरप्ले के 5 विकेट चोर गेंदबाज, 2 के बीच रोमांचक रेस