Hindi

कभी न भूल पाएंगे रोहित शर्मा की ये 5 टेस्ट पारियां

Hindi

रोहित शर्मा का संन्यास

टीम इंडिया के सफल क्रिकेटर व कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। 67 टेस्ट मैच खेलकर हिटमैन ने कई बड़े योगदान दिए।

Image credits: ANI
Hindi

5 यागदार टेस्ट पारी

इसी बीच आईए हम आपको रोहित शर्मा की उन 5 शानदार पारियों के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेला। इसमें कई का टूटना भी मुश्किल है।

Image credits: ANI
Hindi

डेब्यू पर 177 रन

रोहित शर्मा ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 177 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

Image credits: ANI
Hindi

फिर बनाए 111...

रोहित ने टेस्ट करियर का लाजवाब आगाज किया और डेब्यू के बाद चुप नहीं बैठे। उन्होंने ठीक अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 111 रन बनाए।

Image credits: ANI
Hindi

176 रन यागदार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2019 में टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था, जहां रोहित शर्मा ने 176 बनाए थे।

Image credits: ANI
Hindi

पहला दोहरा शतक

हिटमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी दोहरा शतक दर्ज है। उन्होंने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में 212 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

Image credits: ANI
Hindi

टर्निंग पिच पर 161

साल 2021 में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी। उस समय चेन्नई की जबरदस्त टर्निंग पिच पर लाजवाब कंट्रोल करते हुए 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

Image credits: ANI

शुभमन गिल पर आया इस खूबसूरत हसीना का दिल

IPL 2025: पावरप्ले के 5 विकेट चोर गेंदबाज, 2 के बीच रोमांचक रेस

काफी स्टाइलिश हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, देखें नई Pics

धोनी से ब्रेकअप के बाद आज भी सिंगल हैं ये हसीना