Hindi

शुभमन गिल पर आया इस खूबसूरत हसीना का दिल

Hindi

शुभमन गिल सुर्खियों में

इस समय आईपीएल 2025 चल रहा है और शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। इस दौरान वह मैदान के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में हैं।

Image credits: own instagram
Hindi

बने नए क्रश

इसी बीच अब शुभमन गिल किसी के नए क्रश बने हैं। यह की नई बात नहीं है, जब किसी लड़की का दिल गिल पर आया है। पहले भी लकड़ियां उनपर दिल हार चुकी हैं।

Image credits: own instagram
Hindi

कौन हैं वो हसीना?

शुभमन के ऊपर क्रश आने वाली हसीना का नाम नंदिनी गुप्ता है। वह मिस इंडिया वर्ल्ड रह चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गिल को लेकर चर्चा की।

Image credits: own instagram
Hindi

क्या कहा?

नंदिनी को इंटरव्यू के दौरान किसी भारतीय क्रिकेटर को हैशटैग देने को बोला गया, जिसपर उन्होंने बिना देर किए ही गिल को अपना क्रिकेट क्रश बता दिया।

Image credits: own instagram
Hindi

उनके पसंद वाले

नंदिनी ने आगे कहा कि वो उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। वह सुपर हैं। ऐसा पहला मौका नहीं, है जब किसी ने इस युवा खिलाड़ी को अपना क्रश बताया हो।

Image credits: own instagram
Hindi

सारा के साथ नाम

शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया है। उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी, जो बाद में साफ हुआ।

Image credits: own instagram
Hindi

एक्ट्रेस के साथ रिश्ता

इतना ही नहीं, गिल का नाम टीवी है रिद्धिमा पंडित के साथ भी जोड़ दिया गया। एक दूसरे को डेट करने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी थी।

Image credits: own instagram

IPL 2025: पावरप्ले के 5 विकेट चोर गेंदबाज, 2 के बीच रोमांचक रेस

काफी स्टाइलिश हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, देखें नई Pics

धोनी से ब्रेकअप के बाद आज भी सिंगल हैं ये हसीना

जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर लुटाया प्यार