Hindi

धोनी से ब्रेकअप के बाद आज भी सिंगल हैं ये हसीना

Hindi

क्रिकेट और बॉलीवुड

क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन काफी पुराना रहा है। ऐसे कई सारे भारतीय क्रिकेटर्स रहे हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी है।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

टूटा दिल...

वहीं, कुछ क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस दिल भी टूटा है। उसी में एक नाम साउथ सिनेमा की मशहूर हीरोइन का आता है, जो आज भी सिंगल हैं।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

कौन हैं वो हसीना?

उस हसीना का नाम राय लक्ष्मी है। साल 2007 में मोहनलाल संग फिल्म रॉक न रोल ने इस एक्ट्रेस को स्टार बना दिया था और वहीं से कामयाबी मिली।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

धोनी से प्यार

लेकिन, इस एक्ट्रेस के सबसे ज्यादा चर्चे उस समय हुई, जब एमएस धोनी के साथ अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। दोनों को एक साथ देखा गया।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

हो गया ब्रेकअप

हालांकि, धोनी और राय लक्ष्मी के बीच रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया। काफी लंबे समय से डेट के बाद दोनों अलग हो गए।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

रिश्ते को बताया दाग

एक्ट्रेस ने धोनी संग अपनी रिश्ते को एक बहुत बड़ा दाग बताया था। वह उनसे अलग होने के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थीं। आज भी सिंगल हैं।

Image credits: insta/iamraailaxmi
Hindi

सोशल मीडिया पर

एमएस धोनी की एक्स गर्लफेंड्र एक्ट्रेस राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं।

Image credits: Insta/iamraailaxmi

जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर लुटाया प्यार

हारकर भी मालामाल हो गई सारा तेंदुलकर की टीम

विराट के एक लाइक ने इस हसीना को दिया करोड़ों का लाभ

कितने पढ़े-लिखे हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग?