Hindi

हारकर भी मालामाल हो गई सारा तेंदुलकर की टीम

Hindi

सारा तेंदुलकर क्रिकेट में

सचिन तेंदुलकर के बाद अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना कदम रख लिया है। मैच में नहीं खेलने के बाद भी वो सुर्खियों में हैं।

Image credits: own instagram
Hindi

हार गई टीम

सारा तेंदुलकर की टीम मुंबई को ई ग्लोबल क्रिकेट लीग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी उनकी टीम ने ट्रॉफी ले ली।

Image credits: own instagram
Hindi

खरीदी थी टीम

दरअसल ई ग्लोबल क्रिकेट लीग के लिए सारा तेंदुलकर ने अपनी टीम खरीदी थी, जिसका नाम मुंबई ग्रिजलिज रहा। इस टीम को फाइनल में चेन्नई से हार मिली।

Image credits: own instagram
Hindi

हार के बाद ईनाम

भले ही सारा तेंदुलकर की टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद भी सभी खिलाड़ियों के ऊपर ईनाम की बरसात हो गई।

Image credits: own instagram
Hindi

सारा को मिली खुशी

इस हार के बाद भी सारा तेंदुलकर काफी खुश नजर आईं। उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की और लिखा बतौर टीम के मालिक होने पर मेरा सफर अच्छा रहा।

Image credits: own instagram
Hindi

कितना था प्राइज

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्रिकेट लीग के लिए प्राइज पूल 3.05 करोड़ रुपए रखा गया था। ऐसे में जीतने वाली टीम को कितना मिला, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: own instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसपर फैंस काफी लाइक्स और कमेंट्स देते हैं।

Image credits: own instagram

विराट के एक लाइक ने इस हसीना को दिया करोड़ों का लाभ

कितने पढ़े-लिखे हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग?

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट के मैदान पर रचा इतिहास

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की 10 शर्मनाक पारियां