गिल ने 11 गेंदो में 4 चौके ठोंक मचा दी सनसनी,रूकता तो न जाने क्या होता
Cricket Oct 14 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:x
Hindi
पाकिस्तान में मचाई सनसनी
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान ने भारत को 192 का टार्गेट दिया लेकिन शुभमन गिल ने ओपनिंग से ही सनसनी फैला दी। शुभमन 11 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।
Image credits: x
Hindi
प्रिंस का होम ग्राउंड अहमदाबाद
अहमदाबाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का होम ग्राउंड है। वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
Image credits: x
Hindi
12 पारियों में 669 रन
शुभमन गिल ने अहमदाबाद में कुल 12 पारियां खेली हैं और इस दौरान 50 से ज्यादा के औसत से कुल 669 रन ठोंके हैं। यह पाकिस्तान की टीम के लिए मुश्किल खड़ा करेंगे।
Image credits: x
Hindi
129 रन हाइएस्ट स्कोर
अहमदाबाद के मैदान पर 20 ओवर के मैच में गिल ने शानदार 129 रन बनाए हैं। अहमदाबाद में भारत के प्रिंस का एवरेज 66.90 का रहा है। यह रन पाकिस्तान को मुश्किल में डालेंगे।
Image credits: x
Hindi
02 बार शुभमन नॉटआउट
अहमदाबाद का मैदान इस खिलाड़ी के लिए कितना लकी है, यह भी जान लें। शुभमन यहां 2 बार नॉटआउट रहे हैं और ज्यादातर मैचों में जीत दिलाई है। आज वे फिर अहमदाबाद में खेल रहे हैं।
Image credits: x
Hindi
अहमदाबाद में 2 शतक लगाए
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के मैदान पर दो शतक जड़े हैं, जबकि 3 हाफ सेंचुरी शुभमन के नाम है। इसके अलावा वे हमेशा 30 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
Image credits: x
Hindi
159 से ज्यादा स्ट्राइक रेट
शुभमन गिल अहमदाबाद के मैदान पर जब उतरते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 159.90 का रहता है। इसी स्ट्राइक रेट के साथ गिल ने बैटिंग की तो पाकिस्तान को बड़ी परेशानी होगी।
Image credits: x
Hindi
25 छक्के शुभमन ने जड़े
अहमदाबाद के मैदान पर शुभमन गिल जब भी उतरते हैं तो चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर देते हैं। गिल ने अहमदाबाद में 60 चौके और 25 छक्के जड़े हैं। यह उनकी क्लास बताती है।