हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने शुभमन गिल को मोटिवेट किया और बताया कि कैसे दो बार डेंगू से पीड़ित होते हुए उन्होंने भारत के लिए मैच खेला था।
साल 2011 में युवराज सिंह को फेफड़ों के कैंसर का पता चला, तब उन्हें इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलना था। ऐसे में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना भारत के लिए वर्ल्ड कप खेला।
विश्व कप 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ युवी ने शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 113(123) रन बनाए थे। इस दौरान उनके सीने में दर्द, खांसी और खून की उल्टी होने लगी थी।
उस वक्त 28 साल के रहे युवराज सिंह ने अमेरिका में कैंसर का इलाज करवाया था और कुछ ही महीनों बाद दोबारा क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली थी।
युवराज सिंह ने हाल ही में बताया कि उन्होंने शुभमन गिल को तगड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दो मैच डेंगू में खेला और कैंसर में वर्ल्ड कप खेला, तो तू तैयार हो जा।
दूसरी ओर शुभमन की तबीयत की बात की जाए तो डेंगू से उभर रहे शुभमन गिल अब घर पहुंच चुके हैं और जल्द ही वर्ल्ड कप 2023 में वह आगाज करने वाले हैं।
युवराज सिंह ने वनडे में भारत के लिए कुल 304 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8701 रन है। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं।
युवराज सिंह अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा चार विश्व कप जीत चुके हैं। t20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011, अंडर 19 वर्ल्ड कप और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी।